राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

अयोध्या में दर्शन करने जाएंगे तो हमें कौन रोकेगा: मीसा भारती

पाटलिपुत्र। लालू प्रसाद (Lalu Prasad) की बड़ी बेटी और पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र से राजद की उम्मीदवार मीसा भारती (Misa Bharti) ने कहा है कि अयोध्या में बने भगवान श्री राम के दर्शन को हम लोग जाएंगे, तो हम लोगों को कोई रोक देगा क्या? अभी हम लोग थोड़ा चुनाव कार्यक्रम में व्यस्त हैं, इसलिए नहीं जा पा रहे हैं।‌ Misa Bharti Ayodhya Darshan

मीसा भारत सोमवार को अपने निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव प्रचार कर रही थीं। वहीं, नवादा में प्रधानमंत्री के खुले मंच से पैर छूने के मामले को लेकर मीसा भारती (Misa Bharti) ने कहा कि इसमें कोई तकलीफ की बात नहीं होनी चाहिए, यह तो हमारे संस्कार हैं। अब देखने वाली बात यह है कि क्या हमारे मुख्यमंत्री उम्र में प्रधानमंत्री से बड़े हैं या प्रधानमंत्री हमारे मुख्यमंत्री से बड़े हैं।

वहीं दूसरी तरफ एनडीए के नेताओं द्वारा ‘400 पार’ और बिहार में ’40 की 40′ सीटों पर जीत के दावे पर मीसा भारती (Misa Bharti) ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) क्या बोलते हैं, सम्राट चौधरी क्या बोलते हैं, चिराग क्या बोलते हैं इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। हमारे मुख्यमंत्री क्या कहते हैं, इस पर गौर कीजिए। इस बार चार लाख के पार, 4000 के पार।

यह भी पढ़ें:

यश के शानदार खेल से लखनऊ ने गुजरात को 33 रन से हराया

इज़राइली हवाई हमले में वरिष्ठ ईरानी जनरल की मौत

Tags :

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें