Monday

21-04-2025 Vol 19

केंद्रीय मंत्री के मुजफ्फरपुर दौरे में सुरक्षा चूक

पटना। बिहार (Bihar) के मुजफ्फरपुर जिले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय (Nityanand Rai) के दौरे में उस समय एक बड़ी सुरक्षा चूक देखने को मिली जब उनके काफिले पर एक व्यक्ति ने हमला कर दिया। युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जा रहा है और अभी फरार है। घटना जिले के देवरिया थाना (Deoria Police Station) अंतर्गत बिशनपुर सरैया चौक की है। उस व्यक्ति ने राय के काफिले की दो गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए हालांकि वह उस वाहन की पहचान नहीं कर सका जिसमें राय यात्रा कर रहे थे। राय शनिवार शाम पश्चिम चंपारण के सतोहर प्रखंड से पटना जा रहे थे।

ये भी पढ़ें- http://गुजरात ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी

जब वे बिशुनपुर सरैया चौक आए तो मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति ने उनके काफिले पर हमला कर दिया। घटना के दौरान हमलावर भी घायल हो गया।देवरिया थाने के एसएचओ उदय कुमार सिंह (Uday Kumar Singh) ने कहा, हमें स्थानीय लोगों के माध्यम से घटना के बारे में पता चला है, लेकिन अभी तक कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। हमलावर मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति था और वह फरार है। हम उसे पकड़ने के प्रयास कर रहे हैं। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा। (आईएएनएस)

NI Desk

Under the visionary leadership of Harishankar Vyas, Shruti Vyas, and Ajit Dwivedi, the Nayaindia desk brings together a dynamic team dedicated to reporting on social and political issues worldwide.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *