समस्तीपुर। भाकपा (माले) (CPI (ML) पोलित ब्यूरो के सदस्य धीरेंद्र झा (Dhirendra Jha) ने समस्तीपुर जिले के उजियारपुर में चर्चित स्वाति हत्याकांड (Swati murder) में शामिल अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग करते हुए कहा कि यह हत्या लोकतांत्रिक व्यवस्था पर काला धब्बा है।
श्री झा ने बुधवार को समस्तीपुर के मालगोदाम स्थित पार्टी कार्यालय में आयोजित पत्रकार सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि लड़की के साथ दुष्कर्म (rape) कर उसकी नृशंस हत्या करने की घटना ने मानवता को शर्मसार कर दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि इतनी बड़ी घटना जो राज्यभर में चर्चित हुआ इसके बावजूद कथित अपराधी संरक्षक उजियारपुर के थाना प्रभारी को थाना में बनाए रखना प्रशासन का आपराधिक कृत्य है।
श्री झा ने चेतावनी देते हुए कहा कि 10 दिनों के अन्दर यदि अभियुक्तों की गिरफ्तारी, थानाध्यक्ष को हटाने और माले नेताओं पर दर्ज झूठे मुकदमे को वापस लेने की कार्रवाई पुलिस प्रशासन द्वारा नहीं की जाती है तो आगामी 27 मार्च से जिला समाहरणालय पर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल किया जायेगा। भाकपा (माले) पोलित ब्यूरो सदस्य धीरेंद्र झा ने समस्तीपुर जिले के रोसड़ा के सफाई कर्मी रामसेवक राम हत्या मामले में भी दोषी अधिकारियों पर कारवाई करने की मांग पुलिस अधीक्षक से की। संवाददाता सम्मेलन में भाकपा (माले) के जिला सचिव प्रो० उमेश कुमार, माले नेता सुरेंद्र प्रसाद सिंह, ललन कुमार, महावीर पोद्दार एवं खुर्शीद खैर उपस्थित थे। (वार्ता)