Rahul Gandhi: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) शनिवार को ‘संविधान सुरक्षा सम्मेलन’ और कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक में शामिल होने के लिए पटना आ रहे हैं।
कांग्रेस नेता ढोल नगाड़ों के साथ पटना एयरपोर्ट पर राहुल गांधी के स्वागत के लिए पहुंचे हैं। राहुल गांधी के स्वागत के लिए एयरपोर्ट पर पहुंचे बिहार के कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ता उत्साहित हैं।
ऊर्जा का संचार हुआ है। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद राहुल गांधी पहली बार पटना (बिहार) आ रहे हैं। इसलिए राहुल गांधी के गर्मजोशी से स्वागत की नेता और कार्यकर्ता तैयारी कर रहे हैं।
बिहार के हित में क्या
वहीं, कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा (Ajeet Sharma) ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि राहुल गांधी लोकसभा में विपक्ष के नेता हैं, वो पटना आ रहे हैं ये बहुत खुशी की बात है।
मैं जनता से अपील करता हूं कि पार्टी के राज्य मुख्यालय सदाकत आश्रम में आएं और राहुल गांधी को सुने कि वो बिहार के हित में क्या बोलते हैं।(Rahul Gandhi)
बिहार सरकार कह रही है कि कांग्रेस विलुप्त हो रही है, राहुल गांधी कांग्रेस को एक करने के लिए आ रहे हैं। इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कांग्रेस राष्ट्रीय पार्टी है। कौन क्या बोलता है वो अपनी पार्टी को देखे।
Also Read : कर्नाटक की बेहतरी के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगे: शिवराज सिंह चौहान
कांग्रेस (Congress) को आईना देखाने का काम ना करें। उन्होंने दावा किया 2025 में राज्य में इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी। राहुल गांधी शनिवार को पटना पहुंच रहे हैं।
राहुल गांधी पटना में ‘संविधान सुरक्षा सम्मेलन’ में हिस्सा लेंगे और कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक में भी भाग लेंगे। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद राहुल गांधी की यह पहली बिहार यात्रा है।
कांग्रेस पार्टी ने इस यात्रा के लिए बड़ी तैयारी(Rahul Gandhi)
कांग्रेस पार्टी ने इस यात्रा के लिए बड़ी तैयारी की है। पार्टी के राज्य मुख्यालय सदाकत आश्रम को राहुल गांधी के स्वागत के लिए सजाया गया है।
अपनी यात्रा के दौरान कांग्रेस सांसद पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं से बातचीत करेंगे। साथ ही वे सामाजिक संगठनों से भी मिलेंगे।
यह ‘ भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के दौरान जमीनी स्तर पर आंदोलनों से जुड़ने के उनके फोकस को जारी रखने का हिस्सा है।(Rahul Gandhi)
इसके अलावा, राहुल गांधी (Rahul Gandhi) बीपीएससी उम्मीदवारों के प्रतिनिधियों से मिल सकते हैं, जो हाल ही में हुए प्रश्नपत्र लीक के खिलाफ विरोध कर रहे हैं और परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे हैं।
राहुल गांधी सदाकत आश्रम, कांग्रेस राज्य मुख्यालय में नवनिर्मित स्टाफ क्वार्टर और नवीनीकृत सभागार का उद्घाटन भी करेंगे।(Rahul Gandhi