पटना। बिहार (Bihar) की सभी 40 लोकसभा सीटों पर मतगणना जारी है। शुरुआती रुझानों में एनडीए (NDA) में शामिल लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने अपने कोटे में आई सभी सीटों पर बढ़त बना ली है। इस चुनाव में पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान ने जमुई लोकसभा सीट छोड़कर हाजीपुर से चुनाव लड़ा और यहां से करीब 30 हजार से अधिक मतों से आगे चल रहे हैं। लोजपा (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ही नहीं, सभी प्रत्याशी शुरुआती रुझानों में आगे नजर आ रहे हैं।
चुनाव आयोग (Election Commission) से मिली जानकारी के मुताबिक, खगड़िया लोकसभा क्षेत्र से लोजपा (रामविलास) के प्रत्याशी राजेश वर्मा 23,260 मतों से आगे निकल चुके हैं। जबकि, जमुई से लोजपा (रामविलास) के प्रत्याशी अरुण भारती राजद की अर्चना कुमारी से 36 हजार से अधिक मतों से आगे हैं। बिहार में सबसे कम उम्र की प्रत्याशी और समस्तीपुर से लोजपा (रामविलास) के टिकट पर चुनावी मैदान में उतरी शांभवी चौधरी कांग्रेस के प्रत्याशी सन्नी हजारी से 43 हजार से अधिक मतों से आगे हैं।
यह भी पढ़ें:
शरीर में पानी की कमी का ऐसे करें पता
T20 World Cup: 17 साल का इंतजार खत्म, ये मैच विनर जिताएगा वर्ल्ड कप