Tuesday

22-04-2025 Vol 19

दिवाली पर लंका जलाने लौटा Singham Again का trailer रिलीज

Singham Again trailer: लंबे इंतजार के बाद सिंघम अगेन का बहुप्रतीक्षित ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो गया है. सिंघम अगेन का ट्रेलर बड़ा ही धांसू है. ट्रेलर ने शुरूआत से लेकर अंत दर्शकों बांध रखा है. ट्रेलर इतना दमदार है कि दर्शक एक मिनट के लिए भी अपना ध्यान कहीं ओर ना कर सकें. रोहित शेट्टी की Singham Again और दर्शकों की पसंदीदार फिल्म का ट्रेलर लंबे इंताजर के बाद आज रिलीज कर दिया गया है. इस फिल्म में अजय देवगन के साथ करीना कपूर खान, दीपिका पादुकोण, टाइगर श्रॉफ और अक्षय कुमार जैसे बड़े सितारे अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे. ट्रेलर में जबरदस्त एक्शन और दमदार डायलॉग्स का बेहतरीन तालमेल है, जो दर्शकों को खूब लुभा रहा है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rohit Shetty (@itsrohitshetty)


also read: फिनाले से पहले जानें Bigg Boss 18 की Prize Money, हो जाएंगे हैरान …

लौट आया बाजीराव सिंघम

सिंघम अगेन के ट्रेलर की शुरुआत रामायण के संदर्भ से होती है, जो इसे एक गहरी और भावनात्मक शुरुआत देता है. ट्रेलर में सिंघम का बेटा अपने पिता से सवाल करता है कि अगर कोई रावण जैसा उसकी मां का अपहरण कर लेगा, तो क्या वह भी भगवान राम की तरह उन्हें बचाने जाएंगे. इस पर सिंघम, आत्मविश्वास से भरे अंदाज में जवाब देते हुए कहता है, गूगल पर बाजीराव सिंघम टाइप कर लो, तुम्हें अपने पिता के बारे में पता चल जाएगा कि तुम्हारा बाप चीज़ क्या है. यह डायलॉग सिंघम के दमदार और निडर किरदार को बखूबी दर्शाता है, जो दर्शकों को बांधने में कामयाब रहा है.

दीपिका पादुकोण का दमदार अभिनय

सिंघम अगेन के ट्रेलर में आगे अजय देवगन की दमदार आवाज में एक वाइस ओवर सुनने को मिलता है, जिसमें वह कहते हैं, भारत की यह प्रथा रही है, सीता मां का अपहरण हुआ तो लंका जली है. इतिहास खुद को दोहराने वाला है. एक वचन के लिए वह लंका जलाने वाला है. ये संवाद ट्रेलर में गहराई और ताकत भरते हैं. (Singham Again trailer)

ट्रेलर में दीपिका पादुकोण की शानदार अदाकारी भी देखने को मिलती है, जो शक्ति शेट्टी के किरदार में हैं. दीपिका अपने किरदार के जरिए सिंघम को अपना गुरु बताती नजर आती हैं, जिससे उनके और सिंघम के बीच एक खास संबंध झलकता है. वहीं, टाइगर श्रॉफ की भी एक झलक दिखाई देती है, जो दर्शकों में और उत्साह भरती है.

अर्जुन कपूर बने विलेन

सिंघम अगेन के ट्रेलर से यह स्पष्ट हो जाता है कि इस बार सिंघम अपनी पत्नी को बचाने के लिए श्रीलंका में अंडरकवर मिशन पर जाएगा. फिल्म में टाइगर श्रॉफ को लक्ष्मण के रूप में दिखाया गया है, जबकि रणवीर सिंह को हनुमान के जैसे चित्रित किया गया है. ट्रेलर के अंत में अक्षय कुमार की भी एंट्री होती है, जिन्हें जटायू के रूप में पेश किया गया है.

वहीं, अर्जुन कपूर इस फिल्म में विलेन की भूमिका निभा रहे हैं और उन्हें कलियुग के रावण की तरह दर्शकों के सामने पेश किया गया है. लगभग चार मिनट 58 सेकंड लंबे इस ट्रेलर में वो सभी तत्व मौजूद हैं, जो इसे बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता दिला सकते हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि भूल भुलैया 3 इस फिल्म को टिकट खिड़की पर कितनी टक्कर दे पाती है.

NI Desk

Under the visionary leadership of Harishankar Vyas, Shruti Vyas, and Ajit Dwivedi, the Nayaindia desk brings together a dynamic team dedicated to reporting on social and political issues worldwide.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *