Monday

10-03-2025 Vol 19

धोनी परिवार से जुड़ेगी इस बॉलीवुड हसीना की डोर, जानें कौन है वह किस्मतवाली

Actress Dating Rumors With NRI Businessman: बॉलीवुड के गलियारों से एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि मशहूर एक्ट्रेस कृति सेनन जल्द ही दिग्गज क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी के परिवार का हिस्सा बनने वाली हैं। यह खबर इसलिए भी खास है क्योंकि कृति सेनन, धोनी की पत्नी साक्षी सिंह के करीबी शख्स, एनआरआई करोड़पति बिजनेसमैन कबीर बहिया को डेट कर रही हैं। (Actress Dating Rumors With NRI Businessman)

पहले तो इनके रिश्ते को लेकर केवल अफवाहें ही थीं, लेकिन अब खुद कबीर बहिया ने अपना रिश्ता कंफर्म कर दिया है। कृति सेनन और कबीर बहिया के अफेयर की खबरें लंबे समय से चर्चा में थीं, हालांकि दोनों में से किसी ने भी इन अफवाहों पर पहले कोई प्रतिक्रिया नहीं दी थी। लेकिन हाल ही में कबीर बहिया के एक कदम से उनका रिश्ता पूरी तरह से साफ हो गया है, जिससे यह पुष्टि हो गई है कि दोनों का संबंध अब सार्वजनिक हो चुका है।

also read: Naagin 7: एकता कपूर की नागिन बनी प्रियंका चाहर, शुरू की नागिन 7 की शूटिंग…

एमएस धोनी के साले है कबीर

कबीर बहिया एमएस धोनी के साले हैं और धोनी की पत्नी साक्षी सिंह के कज़न हैं। हाल ही में, धोनी की न्यू ईयर पार्टी में कृति सेनन अपनी बहन नुपूर के साथ शामिल हुई थीं, और वहां कबीर बहिया भी उनके साथ तस्वीरों में नजर आए थे। रिपोर्ट्स के अनुसार, कृति और कबीर की मुलाकात अभिनेता अक्षय कुमार ने करवाई थी।

रिलेशनशिप हुआ कंफर्म

हाल ही में कृति सेनन ने स्टेडियम में परफॉर्म करते हुए एक वीडियो शेयर किया था, जिस पर उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड कबीर बहिया ने कमेंट किया, “आई एम डेड (मैं मर गया)…” कबीर का यह रिएक्शन देखकर फैंस उनके रिलेशनशिप को कंफर्म मान रहे हैं। एक फैन ने तो यहां तक लिख दिया, “इसे ऑफिशियल कर दो भाई।”(Actress Dating Rumors With NRI Businessman)

गौरतलब है कि कबीर बहिया उम्र में कृति सेनन से 9 साल छोटे हैं। जहां कृति 34 साल की हैं, वहीं कबीर 25 साल के हैं। कबीर बहिया एक यूके बेस्ड बिजनेसमैन फैमिली से ताल्लुक रखते हैं। 2019 की संडे टाइम्स रिच लिस्ट के अनुसार, उनकी फैमिली की कुल नेटवर्थ 427 मिलियन है।

NI Desk

Under the visionary leadership of Harishankar Vyas, Shruti Vyas, and Ajit Dwivedi, the Nayaindia desk brings together a dynamic team dedicated to reporting on social and political issues worldwide.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *