Nia Sharma vaginal ad: निया शर्मा एक बेहतरीन अभिनेत्री हैं, जिन्होंने खतरों के खिलाड़ी और झलक दिखला जा जैसे रियलिटी शोज़ में हिस्सा लेकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। हालांकि, निया अक्सर अपने फैशन और कपड़ों को लेकर ट्रोलिंग का शिकार होती रही हैं। बावजूद इसके, उनके कुछ ऐसे फैन्स हैं जो हमेशा से उनके साथ खड़े रहे हैं, चाहे सोशल मीडिया पर कितनी ही आलोचना क्यों न हो। लेकिन इस बार निया ने कुछ ऐसा किया है कि उनके सबसे वफादार फैन्स ने भी उनसे दूरी बना ली है।
निया शर्मा ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वैजाइनल टाइटनिंग टैबलेट का ऐड शेयर किया है, जिससे सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया है। फैन्स और आलोचकों दोनों ने इस पोस्ट को लेकर अपनी-अपनी राय जाहिर की है, और यहां तक कि उनके कुछ सच्चे समर्थक भी अब इस फैसले से असहमत नजर आ रहे हैं।
View this post on Instagram
also read: दृष्टि धामी के घर गूंजी किलकारी, अभिनेत्री ने बेटी को दिया जन्म
निया का वैजाइनल टाइटनिंग टैबलेट का ऐड
निया शर्मा द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में उन्हें ‘ढीली’ चीजों से जूझते हुए दिखाया गया है। कभी वो ओवरसाइज पैंट से परेशान हो रही हैं, तो कभी बोतल का ढक्कन सही से फिट नहीं हो रहा है, और सही साइज के जूते न पहनने के कारण स्ट्रगल कर रही हैं। लेकिन फिर निया इन समस्याओं का समाधान ढूंढती हैं और अंत में परफेक्ट फिट ड्रेस में नजर आती हैं। वीडियो के आखिरी हिस्से में, निया वैजाइनल टाइटनिंग टैबलेट के पैकेट की ओर इशारा करती हैं और कहती हैं, “इसे सही से रखो, इसे टाइट रखो।”
इस ऐड के कैप्शन में निया ने लिखा है कि इसके साथ आप एक परफेक्ट टाइट एक्सपीरियंस कर सकते हैं, क्योंकि जिंदगी परफेक्ट फिट होने के बारे में है, चाहे वो आपका ड्रेस हो या प्राइवेट एरिया। उन्होंने कहा कि इस प्रोडक्ट के जरिए हमने आपकी यह जरूरत भी पूरी कर दी है, जिससे आप परफेक्ट पल का अनुभव कर सकें।
हालांकि, निया के इस ऐड को लेकर सोशल मीडिया पर फैन्स का गुस्सा साफ देखा जा सकता है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, आपको इस ऐड के लिए जरूर बहुत पैसे ऑफर किए होंगे, इसलिए आपने इसे मना नहीं किया। ये शर्मनाक है। (Nia Sharma vaginal ad)
गलत चीजों को कर रही हैं प्रमोट
निया शर्मा की एक फैन ने निराशा जताते हुए लिखा, मैं आपकी बहुत पुरानी फैन रही हूं। मैंने आपको एक हजारों में मेरी बहना है सीरियल से फॉलो करना शुरू किया था। अब तक आपकी हर कंट्रोवर्सी को नजरअंदाज किया, और जब आपको लाफ्टर शेफ में काम करते देखा तो बहुत खुश हुई। लेकिन इस वीडियो ने मुझे बेहद निराश कर दिया। क्या आपको पैसों की इतनी जरूरत है कि आप इस तरह की गलत चीजें प्रमोट कर रही हैं? अब मैं खुश हूं कि आप बिग बॉस में नहीं आईं, क्योंकि हमें वहां ऐसे सेलिब्रिटी नहीं चाहिए। निया के इस वीडियो पर न सिर्फ उनके फैन्स और ट्रोलर्स ने, बल्कि कई डॉक्टर्स ने भी कमेंट करते हुए इसे गलत ठहराया है। फैन्स की नाराजगी और एक्सपर्ट्स की आलोचना इस ऐड के बाद साफ देखी जा सकती है।