बॉलीवुड की बेगम और फैशन आइकन करीना कपूर खान एक बार फिर से अपने डांस मूव्स और स्टाइलिश अंदाज़ को लेकर सुर्खियों में हैं।
सोशल मीडिया पर इस वक्त उनका एक डांस वीडियो जबरदस्त वायरल हो रहा है, जिसमें करीना कपूर अपनी सुपरहिट फिल्म ‘रा.वन’ के पॉपुलर सॉन्ग ‘छम्मक छल्लो’ पर थिरकती नज़र आ रही हैं। वीडियो में करीना उसी आत्मविश्वास और चार्म के साथ अपने सिग्नेचर डांस स्टेप्स करती दिख रही हैं, जैसे उन्होंने फिल्म में किए थे।
दरअसल, करीना कपूर हाल ही में दुबई में आयोजित एक शानदार जूलरी ब्रांड के कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंची थीं। इस खास मौके पर उन्होंने मशहूर डिज़ाइनर तरुण तहिलियानी की डिज़ाइन की हुई सी ग्रीन कलर की खूबसूरत साड़ी पहनी
जिसे उन्होंने एक एलिगेंट कोर्सेट ब्लाउज और स्टेटमेंट नेकपीस के साथ स्टाइल किया। करीना का यह ग्लैमरस लुक उनके रॉयल पर्सनालिटी को और भी निखार रहा था।
जैसे ही इवेंट में ‘छम्मक छल्लो’ की बीट्स बजनी शुरू हुईं, करीना कपूर बेबो ने स्टेज पर अपना वही पुराना जादू बिखेर दिया। दर्शकों की तालियों और चीयर से माहौल गूंज उठा। उनका यह अंदाज़ देखकर वहां मौजूद लोग ही नहीं, सोशल मीडिया यूज़र्स भी फिदा हो गए हैं।
करीना कपूर के वीडियो पर फैंस का प्यार जमकर बरस रहा है। एक यूज़र ने कमेंट किया, “क्या कमाल है! वह बहुत खूबसूरत लग रही हैं।” वहीं दूसरे ने लिखा, “वाह, बेहद खूबसूरत, एलिगेंट, जस्ट लुकिंग लाइक वाऊ।” एक और फैन ने मज़ाकिया अंदाज़ में लिखा, “क्या ये सिर्फ मुझे लग रहा है या वो हर दिन और चिल होती जा रही हैं?”
करीना कपूर खान ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वक्त बीतने के साथ न सिर्फ उनका टैलेंट, बल्कि उनकी पर्सनालिटी भी और निखरती जा रही है। चाहे फिल्मों की बात हो, फैशन की या फिर स्टेज पर परफॉर्म करने की—करीना हर बार अपने फैंस का दिल जीत लेती हैं।
also read: टॉपर बनना अब आसान! ये 3 एजुकेशन ऐप्स बना देंगे पढ़ाई के हीरो
करीना कपूर 14 साल बाद फिर थिरकीं ‘छम्मक छल्लो’
बॉलीवुड की ग्लैम क्वीन करीना कपूर खान एक बार फिर सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। इस बार वजह बना है उनका एक डांस वीडियो, जिसमें वो 14 साल बाद ‘रा.वन’ के सुपरहिट गाने ‘छम्मक छल्लो’ पर थिरकती नजर आईं।
यह वही गाना है जिसने साल 2011 में रिलीज़ होते ही दर्शकों के दिलों पर राज किया था। उस वक्त यह ट्रैक न सिर्फ चार्टबस्टर बना, बल्कि आज भी इसे बॉलीवुड के सबसे आइकॉनिक पार्टी सॉन्ग्स में गिना जाता है।
गाने की खास बात यह थी कि इसे इंटरनेशनल ग्रैमी अवॉर्ड विनर सिंगर एकॉन ने गाया था, और करीना कपूर के साथ शाहरुख खान की जोड़ी ने इस गाने में चार चांद लगा दिए थे। करीना का रेड साड़ी में ग्लैमरस लुक, उनकी ग्रेसफुल अदाएं और शाहरुख के साथ जबरदस्त केमिस्ट्री को लोगों ने खूब पसंद किया था।
अब इतने सालों बाद जब दुबई में एक इवेंट के दौरान करीना कपूर ने स्टेज पर उसी गाने पर अपने सिग्नेचर डांस स्टेप्स दोहराए, तो फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर तारीफों की बाढ़ आ गई। लोगों ने कहा कि “करीना बिल्कुल भी नहीं बदलीं हैं”, और “वो आज भी उतनी ही ग्रेसफुल और स्टाइलिश हैं जितनी तब थीं।”
करीना कपूर की अपकमिंग फिल्म
बात करें ‘रा.वन’ की, तो ये फिल्म उस दौर की सबसे महंगी फिल्म मानी जाती थी। इसमें हॉलीवुड के VFX आर्टिस्ट्स की मदद ली गई थी और तकनीकी स्तर पर इसे भारत में एक बड़ा प्रयोग माना गया था। हालांकि, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक कमाल नहीं कर पाई और फ्लॉप हो गई। लेकिन इसका म्यूजिक, खासकर ‘छम्मक छल्लो’, आज भी लोगों की यादों में बसा हुआ है।
फिलहाल करीना अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ दोनों को लेकर चर्चा में हैं। 2024 में उनकी फिल्म ‘बकिंघम मर्डर’ रिलीज हुई थी, जिसमें उनके अभिनय की जमकर तारीफ हुई। इसके अलावा वो रोहित शेट्टी की बहुचर्चित फिल्म ‘सिंघम अगेन’ में भी नज़र आईं।
अब करीना कपूर अगली बार निर्देशक मेघना गुलज़ार की अपकमिंग फिल्म ‘दायरा’ में दिखाई देंगी, जिसमें उनके साथ साउथ के सुपरस्टार पृथ्वीराज सुकुमारन नजर आएंगे। यह एक इंटेंस क्राइम थ्रिलर होगी, और फैंस इस नए कॉम्बिनेशन को लेकर काफी उत्साहित हैं।
करीना कपूर का यह स्टेज परफॉर्मेंस न केवल उनकी फिल्मों की यादें ताजा कर गया, बल्कि यह भी दिखा गया कि समय भले ही बीत गया हो, लेकिन उनकी चमक, उनके डांस मूव्स और उनकी स्क्रीन प्रेजेंस आज भी उतनी ही दमदार है जितनी पहले थी।