Saturday

01-03-2025 Vol 19

राजस्थान में सीएम भजनलाल शर्मा ने फिल्म The Sabarmati Report की फ्री!

The Sabarmati Report: राजस्थान सरकार ने The Sabarmati Report फिल्म को राज्य में टैक्स फ्री करने का फैसला लिया है।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसकी जानकारी साझा की। यह कदम फिल्म के विषय और सामाजिक महत्व को देखते हुए उठाया गया है।

दर्शकों को अब इस फिल्म का आनंद कम कीमत में मिलेगा। यह फिल्म इसलिए भी अवश्य देखी जानी चाहिए क्योंकि अतीत का गहन एवं विवेचनात्मक अध्ययन ही हमें वर्तमान को समझने और भविष्य के लिए मार्गदर्शन प्रदान कर सकता है

also read: धूम्रपान फ्लू इंफेक्शन को बनाता है और गंभीर

सीएम भजनलाल शर्मा का ट्वीट

सीएम भजनलाल शर्मा ने लिखा, ”हमारी सरकार ने “द साबरमती रिपोर्ट” फिल्म को राजस्थान में कर-मुक्त (टैक्स फ्री) करने का सार्थक निर्णय लिया है.

यह फिल्म इतिहास के उस भयावह काल-खंड को यथार्थ रूप में दर्शाती है, जिसे कुछ स्वार्थी तत्वों ने अपने निहित स्वार्थों की पूर्ति के लिए विकृत करने का कुत्सित प्रयास किया.

यह फिल्म न केवल तत्कालीन व्यवस्था की वास्तविकता को प्रभावशाली रूप से उजागर करती है, बल्कि उस समय प्रचारित किए गए भ्रामक एवं मिथ्या नैरेटिव का भी खंडन करती है. इस दुर्भाग्यपूर्ण एवं हृदयविदारक घटना को फिल्म में अत्यंत संवेदनशीलता के साथ प्रस्तुत किया गया है.

छत्तीसगढ़ सरकार ने भी निया अहम फैसला

वहीं छत्तीसगढ़ सरकार ने भी विक्रांत मेस्सी अभिनीत फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ को कर मुक्त करने का फैसला किया है.

अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म को छत्तीसगढ़ में कर मुक्त करने की घोषणा की है.

इस फिल्म में 22 साल पहले गुजरात के गोधरा में हुए ट्रेन अग्निकांड की कहानी दिखाने की कोशिश की गई है. मुख्यमंत्री साय ने इस फिल्म को लेकर कहा है कि यह इसलिए भी देखी जानी चाहिए क्योंकि अतीत का अध्ययन ही हमें वर्तमान और भविष्य के बारे में बेहतर मार्गदर्शन दे सकता है. मध्यप्रदेश सरकार ने भी राज्य में इस फिल्म को टैक्स फ्री करने का फैसला किया है.

NI Entertainment Desk

Get the latest from the Nayaindia Entertainment Desk—exclusive Bollywood scoops, celebrity news, movie reviews, and trending stories to keep you entertained and informed.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *