Saturday

01-03-2025 Vol 19

Varun Dhawan की सुपरहिट फिल्म जुग जुग जियो का बनेगा सीक्वल!

बॉलीवुड के चॉकलेटी अभिनेता वरुण धवन की सुपरहिट फिल्म जुग जुग जियो का सीक्वल बनाया जा सकता है। बता दें करण जौहर निर्मित फिल्म वर्ष 2022 में रिलीज हुई थी। ‘जुग जुग जियो’ में वरुण धवन, कियारा आडवाणी, अनिल कपूर और नीतू कपूर जैसे सितारे थे। इस फिल्म में दो अलग-अलग जेनरेशन (generations) के कपल को दिखाया गया था। ‘जुग जुग जियो 2’ (Jug Jug Jio 2) पर काम किया जा रहा है। बतया जा रहा है कि इस बार यह फिल्म नए टाइटल के साथ आ सकती है।

जानकारी के मुताबिक जुग जुग जियो के सीक्वल में एक बार फिर वरुण धवन (Varun Dhawan) नजर आ सकते हैं और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) भी इस फिल्म का हिस्सा बन सकते है। खबर के मुताबिक कहा जा रहा है कि यह एक एक्शन फिल्म होने वाली थी, जिसमें वरुण और टाइगर लीड रोल में होंगे। निर्देशक राज मेहता के साथ राइटर्स की एक टीम ने इस मूवी की स्क्रिप्ट पर काम करना शुरू कर दिया है। कहा जा रहा है कि मेकर्स इस फिल्म की शूटिंग इस साल के अंत या 2025 की शुरुआत में कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें :-

महिला कांस्टेबल ने कंगना रनौत को थप्पड़ मारा

कार्तिक आर्यन को लेकर प्रेम की शादी बनायेंगे सूरज बड़जात्या!

 

NI Entertainment Desk

Get the latest from the Nayaindia Entertainment Desk—exclusive Bollywood scoops, celebrity news, movie reviews, and trending stories to keep you entertained and informed.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *