मुंबई। बॉलीवुड के चॉकलेटी हीरो वरूण धवन वरुण धवन अपने पिता डेविड धवन के साथ मिलकर एक बार फिर धमाल मचाने वाले हैं। वरुण धवन (Varun Dhawan) फिल्म ‘है जवानी तो इश्क होना है’ में काम करते नजर आयेंगे, और यह फिल्म अगले साल अक्टूबर में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
यह एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म होने वाली है, जिसका नाम ‘है जवानी तो इश्क होना है’ है। इस फिल्म को रमेश तौरानी बना रहे हैं। बताया जा रहा है कि वरुण धवन (Varun Dhawan) ने इस फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी है।
आपको बता दें इस फिल्म में वरुण के अपोजिट दो अभिनेत्री श्रीलीला और मृणाल ठाकुर नजर आएंगी। कुल मिलकर यह फिल्म एक मजेदार फैमिली एंटरटेनर होने वाली है, इसमें लव ट्रायंगल भी देखने को मिलेगा।
डेविड धवन और वरुण धवन (Varun Dhawan) इससे पहले कई फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं जैसे ‘जुड़वा 2’, ‘मैं तेरा हीरो’, और ‘कुली नंबर 1’ आदि फिल्मों में काम कर चुके हैं।