Tuesday

01-04-2025 Vol 19

सलमान को खूब पसंद आया विक्की कौशल का ‘तौबा तौबा’ डांस

मुंबई। बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान (Salman Khan) को विक्की कौशल (Vicky Kaushal) का ‘तौबा तौबा’ गाना पर डांस बेहद पसंद आया है। विक्की कौशल की आने वाली फिल्म ‘बैड न्यूज’ (Film Bad News) से उनका गाना ‘तौबा तौबा’ सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। लोग उनके Dance Moves की जमकर तारीफ कर रहे हैं। फिल्म बैड न्यूज 19 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

सलमान खान (Salman Khan) ने विक्की का डांस वीडियो (Dance Video) इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, और उनके Dance Moves की तारीफ की है। उन्होंने इंस्टा स्टोरी पर वीडियो सॉन्ग ‘तौबा तौबा’ शेयर कर कैप्शन में लिखा, शानदार मूव्स विक्की, गाना बहुत अच्छा लग रहा है। बेस्ट विशेज। सलमान से तारीफ पाकर विक्की कौशल को बेहद खुशी हुई। विक्की ने इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर करते हुए लिखा, so Sweet of you Salman Sir. Thank you so much. मेरे और मेरी टीम के लिए आपके शब्द बहुत मायने रखते हैं।

सलमान (Salman Khan) से पहले ऋतिक रोशन ने भी विक्की कौशल के डांस की तारीफ की थी। उन्हें विक्की का डांस मूव्स बेहद पसंद आया। उन्होंने लिखा, Well done man…स्टाइल पसंद आया। विक्की कौशल (Vicky Kaushal) ने ऋतिक के उस कमेंट का स्क्रीनशॉट लेते हुए उसे अपनी इंस्टा स्टोरी में शेयर किया। इस पर विक्की ने कैप्शन लिखा, जीवन सफल हो गया।

बता दें धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी वर्ष 2019 में प्रदर्शित फिल्म ‘गुड न्यूज’ में अक्षय कुमार, करीना कपूर, दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी की अहम भूमिका निभायी थी। अब गुड न्यूज का सीक्वल ‘बैड न्यूज’ (Bad News) आ रहा है। इस फिल्म में विक्की कौशल, एम्मी विर्क और तृप्ति डिमरी हैं। आनंद तिवारी ने बैड न्यूज को निर्देशित किया है।

यह भी पढ़ें :-

धनुष और नागार्जुन की ‘कुबेर’ से रश्मिका मंदाना का फर्स्ट लुक रिलीज

‘कल्कि 2898 एडी’ ने शाहरुख की ‘जवान’ को छोड़ा पीछे

NI Entertainment Desk

Get the latest from the Nayaindia Entertainment Desk—exclusive Bollywood scoops, celebrity news, movie reviews, and trending stories to keep you entertained and informed.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *