Dhoom 4: क्या रणबीर-श्रद्धा की जोड़ी मचाएगी धूम?
यशराज फिल्म्स कई बड़ी फिल्मों पर काम कर रही है जिनमें से एक अपकमिंग फिल्म Dhoom 4 भी है. इस फिल्म को लेकर दर्शकों में जबरदस्त क्रेज बना हुआ है. इस फिल्म को लेकर फैंस बेहद उत्साहित है. धूम के 2 पार्ट ने भी बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था. फिल्म की कहानी को लेकर भी कुछ इशारे मिलने लगे हैं, लेकिन मेकर्स ने अब तक सभी जानकारियों को गुप्त रखा है.
कुछ समय पहले यह खबर आई थी कि इस बार रणबीर कपूर Dhoom फ्रेंचाइजी का हिस्सा बनकर धूम मचाएंगे. अब ताजा रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि फिल्म में श्रद्धा कपूर को लीडिंग लेडी के रूप में देखा जा सकता है. हालांकि, यह खबर कितनी सटीक है और कहां से फैली, इस पर अभी भी संशय बरकरार है. फैन्स को अब इंतजार है कि मेकर्स कब इस फिल्म के बारे में आधिकारिक ऐलान करेंगे और क्या वाकई रणबीर-श्रद्धा की जोड़ी पर्दे पर नजर आएगी.
also read: Sharad Purnima 2024: शरद पूर्णिमा पर भूलकर भी ना करें यह काम, अन्यथा…
बेस्ट कास्टिंग कॉम्बिनेशन हो सकता
Dhoom 4 के साथ उम्मीद की जा रही है कि यह फ्रेंचाइजी की सबसे बड़ी फिल्म साबित होगी और बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकॉर्ड तोड़ने का दम रखती है. श्रद्धा कपूर की Stree 2 ने इस साल बॉक्स ऑफिस पर कई बड़े रिकॉर्ड्स तोड़े हैं. इसके बाद से ही हर तरफ उनके अगले प्रोजेक्ट के ऐलान का इंतजार किया जा रहा है. सोशल मीडिया पर ऐसा कहा जा रहा है कि Dhoom 4 उनकी अगली फिल्म हो सकती है. इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद से ही लोग भी क्या बेस्ट कास्टिंग कॉम्बिनेशन हो सकता है, उस पर अपनी राय रख रहे हैं.
धूम 4 में रणबीर कपूर-श्रद्धा कपूर की धूम
Dhoom 4 को लेकर लंबे समय से माहौल गर्म है. फिल्म की कास्टिंग को लेकर हर रोज़ नए अपडेट सामने आ रहे हैं, लेकिन अब तक मेकर्स ने कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है. हाल ही में आई रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म में श्रद्धा कपूर की एंट्री हो सकती है. श्रद्धा की कास्टिंग की खबर पर कई फैंस ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि तृप्ति डिमरी एक बेहतर विकल्प होतीं. कुछ ने इसकी तुलना श्रद्धा के पिछले प्रोजेक्ट्स से की और कहा- एनिमल और भाभी 2 ने बेहतर प्रदर्शन किया था, जबकि तू झूठी मैं मक्कार का प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा. वहीं, कुछ फैंस का मानना है कि इस फिल्म में दीपिका पादुकोण की एंट्री भी संभव है, क्योंकि वह मौजूदा समय की सबसे बड़ी फीमेल स्टार हैं.
श्रद्धा कपूर का विलेन अवतार…
जबकि कुछ लोगों का यह भी मानना है कि श्रद्धा कपूर इस एक्शन थ्रिलर फ्रेंचाइजी में तभी फिट बैठ सकती हैं, जब वो विलेन का किरदार निभाए. पर कुल मिलाकर इस रिपोर्ट में अबतक सिर्फ फैन्स थ्योरी ही देखने को मिल रही है. धूम 4 में श्रद्धा कपूर और रणबीर कपूर सच में नजर आने वाले हैं, यह तो मेकर्स ही कंफर्म कर पाएंगे. दरअसल साल 2004 में धूम रिलीज हुई थी. इसमें जॉन अब्राहम, अभिषेक बच्चन और उदय चोपड़ा दिखाई दिए थे. फिर धूम 2 आई, जिसमें ऋतिक रोशन को विलेन बनाकर पूरा गेम ही पलट दिया. आखिरी पार्ट यानी धूम 3 में आमिर खान खलनायक बने. सभी फिल्मों ने अच्छा कलेक्शन किया था.