Vikrant Massey: IPS मनोज शर्मा को तो सभी जानते है लेकिन 12वीं फैल IPS मनोज शर्मा की कहानी बताने वाले बेहतरीन एक्टर विक्रांत मैसी ने फिल्म इंड्रस्टी से सन्ंयास ले लिया है. 12वीं फेल के बाद विक्रांत मैसी ने दर्शकों के दिलों में अपनी अलग ही पहचान बनाई है.
विक्रांत मैसी का नाम बॉलीवुड के बेहतरीन कलाकारों में जाना जाता है हाल ही में उनकी फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ आई थी. इस फिल्म के चलते एक्टर काफी चर्चा में थे.
लेकिन हाल ही में उनका नाम सोशल मीडिया पर एक बार फिर से छाने लगा है और इसकी वजह उनकी हालिया पोस्ट है.
एक्टर ने 1 दिसंबर को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया, जिससे सभी हैरान हो गए. दरअसल, उन्होंने एक्टिंग से ब्रेक लेने की घोषणा की है.
also read: Kharmas 2024: इस दिन से बंद हो जाएंगे सभी शुभ मांगलिक कार्य, जानें क्यों…
विक्रांत मैसी का चौंकाने वाला रिटायरमेंट
टैलेंटेड एक्टर विक्रांत मैसी ने अपने फैंस को रिटायरमेंट की घोषणा से हैरान कर दिया है। 2004 में टेलीविजन शो से अपने करियर की शुरुआत करने वाले विक्रांत ने हमेशा अपनी दमदार अदाकारी से दर्शकों का दिल जीता।
अपने सोशल मीडिया पोस्ट में उन्होंने भावुक होकर लिखा….
पिछले कुछ साल शानदार रहे हैं। आप सभी के सपोर्ट के लिए तहे-दिल से धन्यवाद। लेकिन, मैं जैसे-जैसे आगे बढ़ता हूं, मुझे एहसास होता है कि एक पति, पिता, बेटे और एक एक्टर के रूप में यही वक्त फिर से संभलने और घर वापस जाने का है।
उन्होंने बताया कि साल 2025 में वह आखिरी बार पर्दे पर नजर आएंगे। इस दौरान उनकी दो अंतिम फिल्में रिलीज होंगी। विक्रांत ने कहा,
दो आखिरी फिल्में और अनगिनत यादें, सभी के लिए धन्यवाद। मैं हमेशा आभारी रहूंगा।
विक्रांत की इस घोषणा ने उनके फैंस को भावुक कर दिया है। उनकी बेहतरीन परफॉर्मेंस और यादगार किरदार हमेशा दर्शकों के दिलों में रहेंगे।
पोस्ट ने फैन्स को किया हैरान
विक्रांत मैसी की हालिया रिटायरमेंट अनाउंसमेंट ने फैंस को हैरानी में डाल दिया है। उनकी इस इमोशनल पोस्ट के बाद कमेंट सेक्शन में सवालों की भरमार हो गई है।
प्रशंसक जानना चाहते हैं कि अपने करियर के इस बेहतरीन दौर में उन्होंने अचानक ऐसा फैसला क्यों लिया।
पिछले साल रिलीज हुई उनकी फिल्म ’12वीं फेल’ को दर्शकों से जबरदस्त सराहना मिली थी। इसके साथ ही विक्रांत की अदाकारी को भी खूब तारीफें मिलीं।
उनकी हालिया फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ के लिए उन्हें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया 2024 में ‘पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर’ का सम्मान भी दिया गया है।
ऐसे में विक्रांत का यह फैसला फैंस और इंडस्ट्री के लिए बेहद चौंकाने वाला है। जहां एक ओर उनकी फिल्मों को प्यार और प्रशंसा मिल रही है, वहीं दूसरी ओर उनके रिटायरमेंट की घोषणा ने सबको भावुक कर दिया है। फैंस अब उनकी आखिरी दो फिल्मों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
बच्चे के नाम पर मिली धमकी
‘द साबरमती रिपोर्ट’ के प्रमोशन के दौरान एक्टर ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि फिल्म में हो रहे विवाद की वजह से उन्हें अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए धमकियां दी जा रही है.
विक्रांत ने बताया कि इन सभी धमकियों में उनके बच्चे को निशाना बनाया जा रहा है. फिल्मी करियर की बात करें तो विक्रांत ने साल 2013 में ‘लुटेरा’ से डेब्यू किया था.
एक्टर ने 20 साल के फिल्मी करियर के इस सफर में कई सारी बेहतरीन कहानी दर्शकों के सामने बेहद खूबसूरती से पेश किया है.