मुंबई। एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर धनुष स्टारर अपकमिंग फिल्म ‘कुबेर’ (Kubera) की एक झलक साझा की। एक्ट्रेस द्वारा शेयर किए गए पोस्ट में चंद्रमा, एक इमारत और सेट का एक छोटा सा हिस्सा दिख रहा है। एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा कुबेरा का पैकअप। फिल्म के मेकर्स ने पिछले महीने महाशिवरात्रि पर फिल्म का टाइटल और फिल्म से धनुष (Dhanus) का पहला लुक जारी किया था। Rashmika Mandanna
‘कुबेरा’ का निर्देशन राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक शेखर कम्मुला (Shekhar Kammula) ने किया है, जो ‘फिदा’ और ‘लव स्टोरी’ जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। फिल्म में नागार्जुन और जिम सर्भ भी हैं। यह सोनाली नारंग (Sonali Narang) द्वारा प्रस्तुत की गई है। रश्मिका जल्द ही ‘पुष्पा: द राइज’ में नजर आएंगी। उनके पास ‘रेनबो’, ‘द गर्लफ्रेंड’ और ‘छावा’ जैसी फिल्में भी हैं।
यह भी पढ़ें: