राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

हुमा क़ुरैशी ने धूप में लिपटी सुबह की एक झलक दिखाई

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री हुमा कुरेशी (Huma Qureshi) ने धूप में लिपटी हुई अपनी सुबह की एक झलक अपने फैंस के साथ शेयर की। हुमा ने इंस्टाग्राम पर इंडियन ड्रेस में एक फोटोशूट की कई फोटोज शेयर की है। क्लोजअप तस्वीरों में अभिनेत्री अपनी शानदार स्किन दिखाती नजर आ रही हैं। Huma Qureshi Morning Glimpse

जबकि अन्य तस्वीरों में वह पीले रंग और अनारकली ड्रेस में पोज देती नजर आ रही हैं। हुमा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज़ (Instagram Story) पर तस्वीरों को टैग करते हुए लिखा हर सुबह ऐसी हो। अभिनेत्री ने तस्वीरों के कैप्शन में लिखा, “धूप में लिपटी हुई। हुमा की लेटेस्ट पेशकश ‘महारानी’ सीजन 3 है।

सुभाष कपूर (Subhash Kapoor) द्वारा बनाई गई पॉलिटिकल सीरीज आंशिक रूप से 1990 के दशक में बिहार में हुई कई घटनाओं से प्रेरित है। शो में सोहम शाह, अमित सियाल, कानी कुसरुति और इनामुलहक भी हैं। विपुल मेहता द्वारा निर्देशित अपकमिंग अनाम फिल्म में अभिनेत्री एक महिला ऑटो-रिक्शा चालक की भूमिका निभाती नजर आएंगी।

यह भी पढ़ें:

आरसीबी प्री-सीजन कैंप में शामिल हुए विराट

ड्रेसिंग रूम में सिगरेट फूंकते पकड़े गए इमाद वसीम

By NI Entertainment Desk

Get the latest from the Nayaindia Entertainment Desk—exclusive Bollywood scoops, celebrity news, movie reviews, and trending stories to keep you entertained and informed.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *