राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

जया के 76वें जन्मदिन पर अमिताभ ने लिखा प्‍यार भरा नोट

मुंबई। एक्‍ट्रेस जया बच्चन (Jaya Bachchan) मंगलवार को अपना 76वां जन्‍मदिन मना रही हैं। इस मौके पर मेगास्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने अपनी ‘बेटर हाफ’ के लिए एक प्‍यार भरा नोट लिखा। ब्लॉग पर बिग बी ने लिखा यह परिवार के और व्यक्ति के जन्मदिन की सुबह है .. जिसके लिए किसी स्पष्टीकरण की आवश्यकता नहीं है .. मेरी बेटर हाफ ने आज अपना जन्मदिन मनाया है, और हमेशा की तरह उनके लिए शुभकामनाएं भेजी…आभार जताया..आधी रात को 9 अप्रैल को पूरा परिवार इकट्ठा हुआ। Jaya Bachchan Birthday

जून 1973 में बिग बी और जया बच्चन ने शादी की थी। दोनों की एक बेटी श्वेता और एक बेटा अभिषेक बच्चन (Abhishek Bacchan) है।दोनों ने ‘शोले’, ‘अभिमान’, ‘जंजीर’, ‘चुपके-चुपके’, ‘मिली’ और ‘कभी खुशी कभी गम’ जैसी फिल्मों में साथ काम किया है। दोनों को पिछली बार स्क्रीन पर आर. बाल्की की 2016 की फिल्म ‘की एंड का’ में एक विशेष कैमियो में एक साथ देखा गया था। फिल्म में मूल रूप से अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) और करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) ने अभिनय किया था।

यह भी पढ़ें:

गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली केजरीवाल की याचिका हाई कोर्ट में खारिज

कांग्रेस की कुटिल चालों से हुआ देश का विभाजन: मुख्यमंत्री योगी

By NI Entertainment Desk

Get the latest from the Nayaindia Entertainment Desk—exclusive Bollywood scoops, celebrity news, movie reviews, and trending stories to keep you entertained and informed.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *