राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

राजस्थान विधानसभा में शोकाभिव्यक्ति

जयपुर। राजस्थान की पंद्रहवीं विधानसभा के अष्टम एवं बजट सत्र के पहले दिन सोमवार को विधानसभा में पश्चिम बंगाल एवं बिहार के पूर्व राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी (Kesharinath Tripathi), उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav), राजस्थान विधानसभा सदस्य भंवरलाल शर्मा (Bhanwarlal Sharma) तथा पूर्व सदस्य राजेन्द्र कुमार भारतीय (Rajendra Kumar Bhartiya) के निधन पर शोकाभिव्यक्ति की गई।

इस पर सदन में गहरी संवेदना व्यक्त करते हुये श्रद्धांजलि अर्पित की गई और सदस्यों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगतों की आत्माओं की शांति और उनके परिजनों को इस बिछोह को सहन करने की शक्ति प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।

प्रारम्भ में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी ने शोक प्रस्ताव रखते हुए इन लोगों द्वारा राजनीतिक, सामाजिक एवं अन्य क्षेत्रों में दी गई सेवाओं की सराहना की। डॉ. जोशी ने श्री त्रिपाठी के व्यक्तित्व की चर्चा करते हुए कहा कि वह छह बार उत्तरप्रदेश विधानसभा के सदस्य निर्वाचित हुए। वह उत्तरप्रदेश सरकार में वित्त मंत्री तथा उत्तरप्रदेश विधानसभा के तीन बार अध्यक्ष रहे। श्री त्रिपाठी 2014 में पश्चिम बंगाल के राज्यपाल पद पर आसीन हुए। इस दौरान इनके पास बिहार के राज्यपाल का अतिरिक्त कार्यभार भी रहा। वह मेघालय तथा मिजोरम के राज्यपाल भी रहे। श्री त्रिपाठी का गत आठ जनवरी को निधन हो गया।

उन्होंने उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के राजनीतिक जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वह उत्तरप्रदेश विधानसभा के आठ बार सदस्य तथा सात बार लोकसभा के सदस्य रहे। कुशल प्रशासक रहे श्री यादव तीन बार उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री, केन्द्रीय रक्षा मंत्री तथा विधानसभा एवं लोकसभा की अनेक समितियों के सदस्य एवं सभापति भी रहे। श्री यादव का निधन गत 10 अक्टूबर को हो गया।

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि वर्तमान राजस्थान विधानसभा के सदस्य भंवरलाल शर्मा आठवीं से बारहवीं, चौदहवीं एवं पन्द्रहवीं विधानसभा में सरदारशहर निर्वाचन क्षेत्र से विधायक निर्वाचित हुए। वह विधानसभा के कार्यकाल के दौरान प्राक्कलन समिति, जन लेखा समिति , सरकारी आश्वासनों संबंधी समिति सहित अनेक समितियों के सदस्य रहे। संसदीय प्रकियाओं के गहन जानकार रहे श्री शर्मा सरकारी उप मुख्य सचेतक तथा 1990 से 1992 तक इन्दिरा गांधी नहर परियोजना, सीएडी तथा एकीकृत ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री भी रहे। उनका गत नौ अक्टूबर को निधन हुआ।

डॉ. जोशी ने पूर्व विधायक राजेन्द्र कुमार भारतीय के व्यक्तित्व पर चर्चा करते हुए बताया कि वह पांचवी विधानसभा में बूंदी निर्वाचन क्षेत्रों से विधायक निर्वाचित हुए। विधानसभा कार्यकाल के दौरान वह अधीनस्थ विधान संबंधी समिति, जन लेखा समिति ,राजकीय उपक्रम समिति तथा विशेषाधिकार समिति के सदस्य रहे। मजदूर वर्ग के उत्थान के लिए सदैव प्रयत्नशील रहे। श्री भारतीय का गत 15 अक्टूबर को निधन हो गया। सदन ने जोधपुर जिले के शेरगढ़ क्षेत्र के भुंगरा गांव में गत दिसंबर को विवाह समारोह के दौरान गैस सिलेण्डर ब्लास्ट की दुर्घटना में कई लोगों की मृत्यु पर भी शोक व्यक्त किया। (वार्ता)

By NI Desk

Under the visionary leadership of Harishankar Vyas, Shruti Vyas, and Ajit Dwivedi, the Nayaindia desk brings together a dynamic team dedicated to reporting on social and political issues worldwide.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें