चंडीगढ़। सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने कहा कि उसने सोमवार को पंजाब (Punjab) के फाजिल्का जिले से चीनी क्वाडकॉप्टर ड्रोन (Quadcopter Drone) बरामद किया। विशेष सूचना पर बीएसएफ और पंजाब पुलिस (Punjab Police) की टीमों ने न्यू हस्ता कलां गांव (New Hasta Kalan Village) के इलाके में तलाशी अभियान चलाया और गांव के बाहरी इलाके में खुले इलाके से चीन में बना क्वाडकॉप्टर ड्रोन (डीजेआई मैट्रिस 300 आरटीके) बरामद किया। बीएसएफ ने पंजाब पुलिस के सहयोग से एक बार फिर खतरनाक ड्रोन को पकड़ने में कामयाबी हासिल की। पंजाब पाकिस्तान के साथ 553 किलोमीटर लंबी अंतर्राष्ट्रीय सीमा साझा करता है। (आईएएनएस)
ये भी पढ़ें- http://गोधरा ट्रेन अगिनकांड मामले में गुजरात सरकार ने 11 दोषियों के लिए मृत्युदंड की मांग की