राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

महाराष्ट्र: नारी शक्ति पर फोकस के साथ जी20 की डब्ल्यू-20 बैठक शुरू

औरंगाबाद। जी20 (G20) देशों की 150 महिला प्रतिनिधियों की महिला-20 बैठक (Women-20 Meeting) की दो दिवसीय इंसेप्शन मीटिंग (Two Day Inception Meeting) सोमवार को यहां शुरू हुई। इसमें जीवन के सभी पहलुओं में ‘नारी शक्ति (Woman power)’ को दिशा देने पर ध्यान दिया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। डब्ल्यू-20 (W-20) चर्चाओं में पांच मुख्य विषयों जमीनी स्तर पर महिला नेतृत्व, महिला उद्यमिता, लैंगिक डिजिटल विभाजन को पाटना, जलवायु परिवर्तन में परिवर्तन निर्माता के रूप में महिलाएं और लड़कियां और जी-20 की भारत की अध्यक्षता के दौरान सम्मेलन में शिक्षा और कौशल विकास के माध्यम से रास्ते बनाना। 

डब्ल्यू-20 कार्यक्रम (W-20 Program) की अध्यक्षा डॉ. संध्या पुरेचा (Sandhya Purecha) और मुख्य समन्वयक धारित्री पटनायक (Dharitri Patnaik) ने कहा कि भारत में महिलाओं के नेतृत्व में विकास पर एक विशेष सत्र आयोजित किया जाएगा। डॉ. पुरचा ने कहा, डब्ल्यू-20 भारत का दृष्टिकोण समानता की दुनिया बनाना है, जहां हर महिला सम्मान के साथ रहती है और मिशन महिलाओं के नेतृत्व वाले विकास के लिए सभी बाधाओं को दूर करना है, जो महिलाओं के उत्थान और परिवर्तन के लिए एक सक्षम वातावरण, पारिस्थितिकी तंत्र सुनिश्चित कर सकता है। उनके जीवन के साथ-साथ दूसरों के लिए भी। डब्ल्यू-20 श्वेत पत्र, नीति संक्षेप, वीडियो वृत्तचित्र (Video Documentaries), राय के टुकड़े, हैंडबुक और कॉम्यूनिक जैसे ज्ञान उत्पादों के साथ जी-20 देशों और नेताओं को प्रभावित करने के लिए महिला एजेंसी को जी20 विचार-विमर्श के मूल के रूप में बनाने के लिए सामने आएगा। 

पटनायक ने कहा कि जी20 सदस्य देशों, अतिथि राष्ट्रों और विशेष आमंत्रितों के लगभग 150 प्रतिनिधि विचार-विमर्श में भाग ले रहे हैं, और महिला उद्यमियों के साथ सक्रिय जुड़ाव, लैंगिक समानता को आगे बढ़ाने के लिए नीतियों के प्रति प्रतिबद्धता आदि के लिए आम सहमति बनाने के लिए कदम उठाएंगे। कुछ प्रतिभागियों में इंडोनेशिया के प्रतिनिधिमंडल प्रमुख डॉ. फराहदिभा तेनरिलेम्बा, रूस की एलेना मायकोटिकोवा, दक्षिण कोरिया की एंजेला जू-ह्यून कांग, दक्षिण अफ्रीका की सिबुलेले पोस्वायो, जापान की सातोको कोनो शामिल हैं, जो प्री-इवेंट इंटरैक्टिव सत्र में भी शामिल हुईं। डॉ. पुरचा ने कहा कि भारत की जी20 अध्यक्षता एक ऐतिहासिक क्षण होगा, क्योंकि यह सभी की भलाई के लिए व्यावहारिक वैश्विक समाधान के लिए प्रयास करेगा और इस प्रकार ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ (विश्व एक परिवार है) की सच्ची भावना को प्रकट करेगा। डब्ल्यू-20 मीट की पूर्व संध्या पर, अजंता-एलोरा गुफाओं के इस प्रसिद्ध वैश्विक पर्यटन स्थल में रविवार को शहर में एक जन भागीदारी कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों की 1,000 से अधिक महिलाएं शामिल हुईं। (आईएएनएस)

Tags :

By NI Desk

Under the visionary leadership of Harishankar Vyas, Shruti Vyas, and Ajit Dwivedi, the Nayaindia desk brings together a dynamic team dedicated to reporting on social and political issues worldwide.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *