राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

छत्तीसगढ़ में दुर्लभ प्रजाति का ‘माउस डियर’ नजर आया

रायपुर। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) से वन्यजीव प्रेमियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। यहां के बस्तर स्थित विख्यात कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान (Kanger Valley National Park) में अब दुर्लभ प्रजाति का ‘माउस डियर (Mouse Dear)’ नजर आया है जिसकी तस्वीर कैमरा ट्रैप में कैद हुई है। कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान के निदेशक धम्मशील गणवीर (Dhammasheel Ganveer) ने बताया है कि हाल ही में राष्ट्रीय उद्यान में दुर्लभ प्रजाति के ‘माउस डियर’ की तस्वीर कैमरा ट्रेप में कैद हुई है। भारतीय माउस डियर विशेष रूप से घनी झाड़ियों वाले नमी वाले जंगलों में रहते हैं। माउस डियर में चूहे-सुअर और हिरण के रूप और आकार का मिश्रण दिखाई देता है और बिना सींग वाले हिरण का एकमात्र समूह है। 

ये भी पढ़ें- http://कन्या विवाह योजना के मेकअप बॉक्स में गर्भनिरोधक और कंडोम पर संग्राम

माउस डियर के शर्मीले व्यवहार और रात्रिकालीन गतिविधि के कारण इन पर विशेष अनुसंधान नहीं हुआ है। मुख्य रूप से दक्षिण एशिया और दक्षिण पूर्व एशिया में इसकी उपस्थिति है। कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान प्रबंधन के मुताबिक, ऐसे वन्यजीव के लिए उपयुक्त रहवास होने से और राष्ट्रीय उद्यान प्रबंधन द्वारा वन्य जीवों के संरक्षण हेतु लगातार चलाए जा रहे जागरूकता अभियान और स्थानीय लोगों की सहभागिता से माउस डियर जैसी दुर्लभ प्रजातियों की वापसी देखे जाने से राज्य शासन की वन्यजीव संरक्षण का उद्देश्य साकार हो रहा है। इससे पर्यटक आकर्षित होंगे तथा राष्ट्रीय उद्यान में सैलानियों की संख्या और अधिक बढ़ेगी। (आईएएनएस)

Tags :

By NI Desk

Under the visionary leadership of Harishankar Vyas, Shruti Vyas, and Ajit Dwivedi, the Nayaindia desk brings together a dynamic team dedicated to reporting on social and political issues worldwide.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *