राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

अब अंबिकापुर की सुरक्षा निगरानी तीसरी आंख से

अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में छोटे शहरों में भी सुरक्षा के लिए तकनीक का सहारा लिया जा रहा है। अब प्रदेश के रायपुर व दुर्ग जैसे बड़े शहरों की तर्ज पर अम्बिकापुर (Ambikapur) में भी पूरे शहर की निगरानी तीसरी नजर से होगी, इसके लिए इंटीग्रेटेड पुलिस सीसीटीवी कंट्रोल रूम (Integrated Police CCTV Control Room) की स्थापना की गई है। सरगुजा रेंज (Surguja Range) के पहले इंटीग्रेटेड सीसीटीवी कंट्रोल रूम (Integrated CCTV Control Room) के माध्यम से शहर के 35 स्थानों पर लगे 97 सीसीटीवी कैमरे (97 CCTV Cameras) की जद में पूरा शहर होगा और इनका नियंत्रण कंट्रोल रुम से होगा। इसके साथ ही इंटीग्रेटेड सीसीटीवी कंट्रोल रूम से अपराध नियंत्रण, अपराध विवेचना, साक्ष्य जुटाने में मदद मिलेगी। ऑप्टिकल फाइबर से लैस कोन्ट्रोल रूम में 24 घंटे निर्बाध इंटरनेट कनेक्टिविटी होगी और डायल 112 की टीम भी इसी हाईटेक कंट्रोल रूम से संचालित होगी। 

55 इंच के 4 एलईडी टीवी को जोड़ कर सभी सीसीटीवी कैमरे को कनेक्ट किया गया है। कंट्रोल रूम की स्थापना के लिए जिला प्रशासन द्वारा डीएमएफ फण्ड से 71 लाख 85 हजार रुपये उपलब्ध कराया गया है। उद्घाटन कार्यक्रम को वर्चुअली संबोधित करते हुए डीजीपी अशोक जुनेजा (Ashok Juneja) ने कहा कि पुलिस अनुसंधान के क्षेत्र में नई-नई तकनीक का प्रयोग बढ़ते जा रहा है। वर्ष 2020 में बाद से सीसीटीवी कैमरे की आवश्यकता बढ़ते गई। अब अपराध अनुसंधान की शुरूआत सीसीटीवी से होती है। इसकी उपयोगिता बढ़ते जा रही है। उन्होंने कहा कि कंट्रोल रूम कैमरों का वार्षिक रखरखाव भी करे ताकि संचालन, रिकॉडिर्ंग व फुटेज की स्पष्टता बनी रहे। उन्होंने सीसीटीवी एनालिस्ट (CCTV Analyst) की टीम गठित कर उचित विश्लेषण करने तथा सुपरवाइजरी ऑफिशियल (Supervisory Official) को भी कंट्रोल रूम (Control Room) की कार्यप्रणाली की जानकारी देने को कहा। (आईएएनएस)

Tags :

By NI Desk

Under the visionary leadership of Harishankar Vyas, Shruti Vyas, and Ajit Dwivedi, the Nayaindia desk brings together a dynamic team dedicated to reporting on social and political issues worldwide.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *