मुंबई। वैश्विक बाजार के अच्छे संकेतों और कंपनियों के तिमाही नतीजों ने बाजार को बढ़त हासिल करने में मदद किया है। आज सुबह से बाजार तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। पिछले दो कारोबारी सत्र से बाजार (Stock market) सीमित दायरे में कारोबार कर रहा था। आज सेंसेक्स (Sensex) 285.94 अंक या 0.35 फीसदी की बढ़त के साथ 81,741.34 अंक पर बंद हुआ था। निफ्टी भी 93.90 अंक या 0.38 फीसदी चढ़कर 24,951.20 अंक पर बंद हुआ। Stock market
बीएसई (BSE) का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 285.94 अंक की छलांग लगाकर 81,741.34 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 93.85 अंक उछलकर 24,951.20 अंक पर पहुंच गया। दिग्गज कंपनियों की तरह BSE का मिडकैप 0.86 प्रतिशत मजबूत होकर 48,634.46 अंक हो गया जबकि स्मॉलकैप 0.14 प्रतिशत फिसलकर 55,332.24 अंक पर आ गया।
इस दौरान बीएसई में कुल 4037 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2121 में लिवाली जबकि 1833 में बिकवाली हुई वहीं 83 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह निफ्टी की 34 कंपनियों में तेजी जबकि 16 में गिरावट रही।
बीएसई में ऊर्जा, दूरसंचार और रियल्टी में 0.41 प्रतिशत तक की गिरावट को छोड़कर शेष 17 समूहों में तेजी रही। इससे कमोडिटीज 0.74, सीडी 0.35, एफएमसीजी 0.39, वित्तीय सेवाएं 0.23, हेल्थकेयर 0.91, इंडस्ट्रियल्स 0.23, आईटी 0.01, यूटिलिटीज 1.57, ऑटो 0.46, बैंकिंग 0.19, कैपिटल गुड्स 0.20, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 0.42, धातु 1.12, तेल एवं गैस 0.29, पावर 1.46, टेक 0.32 और सर्विसेज समूह के शेयर 0.41 प्रतिशत चढ़ गए।
Read more: एनसीएस पोर्टल पर उपलब्ध हैं 20 लाख से ज्यादा नौकरियां: केंद्र