Sunday

06-04-2025 Vol 19

तेजी के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 77000 के पार

वैश्विक बाजारों के सकारात्मक रुख की वजह से आज घरेलू शेयर बाजार ने रिकॉर्ड हाई के साथ अपने कामकाज की शुरुआत की। बाजार खुलने के साथ ही बीएसई (BSE) का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) करीब 191.15 अंक या 0.25 फीसदी की जोरदार तेजी के साथ 77,183.90 अंक के रिकॉर्ड पर ओपन हुआ।

वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी ने भी करीब 60.10 अंक या 0.26 फीसदी की बढ़त के साथ 22,525.70 अंकों के रिकॉर्ड स्तर पर खुला। शुक्रवार 14 जुलाई 2024 को सेंसेक्स (Sensex) 181.87 अंक या 0.24 फीसदी चढ़कर 76,992.77 अंक के नए रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, Nifty भी 66.70 अंक या 0.29 फीसदी की बढ़त के साथ 23,465.60 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया था।

सोमवार को बकरीद की छुट्टी के बाद मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार (Stock market) के कामकाज की शुरुआत के साथ ही Sensex में सूचीबद्ध जिन कंपनियों के शेयरों में तेजी देखी गई, उनमें हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स, मदरसन, विप्रो, ओरैकल फिन सर्विस, वोल्टास, जीएमआर एयरपोर्ट, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया लिमिटेड, अदाणी एंटरप्राइजेज, अदाणी पोर्ट्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा शामिल हैं।

एशियाई बाजारों में जापान के निक्केई, दक्षिण कोरिया के कॉस्पी और चीन के शंघाई कंपोजिट में तेजी का रुख बना हुआ है। अमेरिका का डाऊ जोंस भी सोमवार को बढ़त के साथ बंद हुआ था। वैश्विक बाजारों में सोना बढ़त के साथ 2,323.66 डॉलर प्रति औंस और मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में यह 210 रुपये की मजबूती के साथ 71,658 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल कमजोर होकर 80.27 डॉलर प्रति बैरल और ब्रेंट क्रूड भी गिरावट के साथ 84.09 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर बना है।

यह भी पढ़ें :-

भागवत की गोरखपुर यात्रा का कौतुक

संघ और भाजपा का मिलाजुला खेल है!

Business Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *