Wednesday

09-04-2025 Vol 19

हरे निशान पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 309 अंक चढ़ा

मुंबई। भारतीय शेयर बाजार (Indian Share Market) सोमवार के कारोबारी दिन हरे निशान पर खुला है। बीएसई का सेंसेक्स सुबह 9 बजकर 18 मिनट पर 309 अंक या 0.38 प्रतिशत चढ़ने के बाद 81,690.83 पर कारोबार कर रहा है। वहीं, एनएसई का निफ्टी 98.70 अंक या 0.40 प्रतिशत चढ़ने के बाद 25,062.9 पर कारोबार कर रहा है। बाजार का रुझान सकारात्मक बना हुआ है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर 981 शेयर हरे, जबकि 401 शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं। वहीं, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर 1830 शेयर हरे और 901 शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं। निफ्टी बैंक 185.30 अंक या 0.36 प्रतिशत चढ़ने के बाद के 51,357.60 पर है। निफ्टी मिडकैप इंडेक्स (Nifty Midcap Index) 7.80 अंक या 0.01 प्रतिशत बढ़ने के बाद 59,220.50 स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, निफ्टी 100 इंडेक्स 77.95 अंक या 0.30 प्रतिशत चढ़ने के बाद 26,132.05 पर है। सेंसेक्स पैक में विप्रो, एचडीएफसी बैंक, एलएंडटी, जेएसडब्ल्यू स्टील, टेक महिंद्रा, इंफोसिस, एनटीपीसी, कोटक महिंद्रा टॉप गेनर्स हैं। लूजर्स की लिस्ट में भारती एयरटेल , टाटा मोटर्स, सन फार्मा, एशियन पेंट्स, नेस्ले, बजाज फिनसर्व, एक्सिस बैंक टॉप लूजर्स हैं।

Also Read : मेनसिक के खिलाफ़ मुश्किल से जीते जोकोविच

एशियाई बाजारों (Asian Market) में तेजी देखी जा रही है। टोक्यो, हांगकांग, बैंकॉक, जकार्ता और सोल के बाजारों में तेजी के साथ कारोबार हो रहा है। अमेरिकी शेयर बाजार बीते कारोबारी दिन हरे निशान पर बंद हुए थे। बाजार के जानकारों के अनुसार, “इस महीने, 11 अक्टूबर तक, एफपीआई ने 58710 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची है। इस बड़े पैमाने पर बिक्री का बाजार पर कोई गंभीर प्रभाव नहीं पड़ा है क्योंकि पूरी एफपीआई बिक्री (FPI Sales) डीआईआई द्वारा अवशोषित कर ली गई है, जो निरंतर फंड प्रवाह प्राप्त कर रहे हैं।” बीते हफ्ते आखिरी कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार लाल निशान में बंद हुआ था। बीएसई का सेंसेक्स कारोबार के अंत में 230.05 अंक या 0.28 प्रतिशत की गिरावट के बाद 81,381.36 पर बंद हुआ। एनएसई का निफ्टी 34.20 अंक या 0.14 प्रतिशत की गिरावट के बाद 24,964.25 पर बंद हुआ।

Business Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *