Friday

28-02-2025 Vol 19

लोकसभा चुनाव के नतीजों से पहले झूमा शेयर बाजार

मुंबई। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) की मतगणना 4 जून को है। इससे पहले तमाम एग्जिट पोल (Exit Poll) में एनडीए को जबरदस्त बहुमत के अनुमान जताए गए हैं। दूसरी तरफ नतीजों से पहले भारतीय शेयर बाजार (Indian Share Market) के लिए सोमवार का कारोबारी सत्र ऐतिहासिक रहा। बाजार में 2024 की सबसे बड़ी तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुए। बीएसई बेंचमार्क सेंसेक्स 2,507 अंक या 3.39 प्रतिशत बढ़कर 76,468 अंक पर बंद हुआ। कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्स ने 76,738 अंक के उच्चतम स्तर को छुआ और नया ऑल टाइम हाई बनाया। निफ्टी 733 अंक या 3.25 प्रतिशत की तेजी के साथ 23,263 अंक पर बंद हुआ है और दिन के कारोबार में निफ्टी (Nifty) ने 23,338 अंक का नया ऑल टाइम हाई बनाया।

बाजार में बैंकिंग शेयरों (Share Market) में जबरदस्त रैली देखने को मिली। निफ्टी बैंक 1,996 अंक या 4.07 प्रतिशत बढ़कर 50,979 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 1,647 अंक या 3.19 प्रतिशत की तेजी के साथ 53,353 अंक और निफ्टी स्मॉलकैप (Nifty Smallcap) 100 इंडेक्स 402 अंक या 2.41 प्रतिशत बढ़कर 17,098 अंक पर है। इंडिया विक्स में 14.92 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है और यह 20.93 पर आ गया है। सेक्टर के हिसाब से देखें तो पीएसयू बैंक, रियल्टी, ऑटो, फिन सर्विस, मेटल, एनर्जी और इन्फ्रा इंडेक्स टॉप गेनर्स थे। बाजार में कोई भी इंडेक्स लाल निशान में बंद नहीं हुआ है। सेंसेक्स के 30 में से 25 शेयर हरे निशान में बंद हुए हैं।

एनटीपीसी, एसबीआई, पावर ग्रिड, एलएंडटी, एक्सिस बैंक, रिलायंस, अल्ट्राटेक सीमेंट, एमएंडएम और इंडसइंड बैंक टॉप गेनर्स थे। एचसीएल टेक, सन फार्मा, एशियन पेंट्स, नेस्ले और इन्फोसिस टॉप गेनर्स थे। बोनांजा पोर्टफोलियो (Bonanza Portfolio) में रिसर्च एनालिस्ट, वैभव विदवानी का कहना है कि एग्जिट पोल के नतीजों में सरकार की वापसी के संकेत के कारण घरेलू बाजारों में शानदार तेजी देखने को मिली है। वित्त वर्ष 2024 में जीडीपी (GDP) 8.2 प्रतिशत की दर से बढ़ने के कारण भी बाजारों को सहारा मिला है।

एलकेपी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ टेक्निकल एनालिस्ट, रूपक दे का कहना है कि एग्जिट पोल के नतीजे मौजूदा सरकार के पक्ष में आने के चलते निफ्टी ने अपने सभी पुराने स्तर को तोड़ दिया। फिलहाल सब कुछ 4 जून को आने वाले नतीजों पर टिका हुआ है। अगर नतीजे एग्जिट पोल से अच्छे आते हैं तो निफ्टी बढ़त जारी रख सकता है। वहीं, अगर नतीजे एग्जिट पोल के आंकड़ों से कम आते हैं तो निफ्टी (Nifty) में भारी गिरावट देखने को मिल सकती है।

यह भी पढ़ें:

पीएसजी छोड़ जल्द नये क्लब में शामिल होंगे किलियन एम्बाप्पे

‘हीरामंडी’ का दूसरा सीजन लेकर आ रहे संजय लीला भंसाली

Business Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *