Thursday

17-04-2025 Vol 19

Redmi 13 5G लॉन्च, कम कीमत में शानदार फीचर्स

Redmi 13 5G स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। यह भारत का पहला स्मार्टफोन है, जिसमें स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 AE चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। फोन में 108 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया गया है। साथ ही 3x इन सेंसर जूम दिया गया है। इसके अलावा 13 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मिलता है।

Redmi 13 5G के फीचर्स
नया Redmi 13 स्मार्टफोन दो वेरिएंट में आएगा। इसका बेस मॉडल 6GB RAM और 128GB स्टोरेज 13,999 रुपये में आता है। लेकिन फोन की खरीद पर 1000 रुपये बैंक ऑफर दिया जा रहा है। इसके बाद 6 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये रह जाती है। वही 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट 14,499 रुपये में आएगा। फोन तीन कलर ऑप्शन ब्लू, ब्लैक डायमंड और ऑर्चिड पिंक कलर ऑप्शन में आएगा। Redmi 13 5G स्मार्टफोन की बिक्री Amazon और कंपनी के ऑनलाइन स्टोर से होगी। इसे 12 जुलाई 2024 की दोपहर से खरीदा जा सकेगा।

फोन dual SIM सपोर्ट के साथ आएगा। Redmi 13 5G एंड्रॉइड 14 बेस्ड Xiaomi HyperOS पर काम करेगा। फोन में 6.79 इंच फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया जाएगा। इसका पिक्चर रेजोल्यूशन 1080×2400 पिक्लल होगा। फोन IPS LCD डिस्प्ले में आएगा। फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट दिया गया है। यह फोन Gorilla Glass 3 प्रोटेक्शन के साथ आएगा। फोन ऑक्टाकोर Snapdragon 4 Gen 2 AE चिपसेट के साथ आता है।

शानदार कैमरा
फोन में Samsung ISOCELL HM6 108 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा दिया गया है, जो 3x इन सेंसर जूम के साथ आता है। इसके अलावा 2MP मैक्रो सेंसर दिया गया है। Selfie के लिए 13 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है। फोन में एक पंचहोल कैमरा कटआउट दिया गया है।

दमदार बैटरी और चार्जिंग
फोन में Type-C चार्जिंग पोर्ट के साथ 5030mAh बैटरी दी गई है। साथ ही 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। फोन में एआर ब्लास्टर (IR) सपोर्ट दिया गया है। फोन का वजन 205 ग्राम है।

Business Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *