Friday

28-02-2025 Vol 19

महिंद्रा XUV 3XO: सब कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में नया धमाका

महिंद्रा ने XUV 3XO के लॉन्च के साथ सब कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में प्राइस वॉर छेड़ दी हैं। दरअसल ये सेगमेंट महिंद्रा की रीच से अब तक काफी बाहर रहा हैं और बीते साल XUV 300 पांचवी सबसे ज्यादा बिकने वाली सब कॉम्पैक्ट SUV थी।

महिंद्रा ऑटोमोटिव डिवीजन के CEO राजेश जेजुरिकर कहते हैं की ये ऐसा सेगमेंट हैं, जिसमें हम लीडर नहीं हैं। अब हम टॉप पर या टॉप-3 में पहुंचना चाहते हैं।

XUV 3XO की सीधी टक्कर टाटा पंच और ह्युंदई एक्सटर से होने जा रही हैं। लेकिन यह 10 से 15 लाख रुपये की रेंज वाली दूसरी सब कॉम्पैक्ट SUV भी हैं। जो मारुति सुजुकी ब्रेजा, टाटा नेक्सॉन, ह्युंदई वेन्यू और किया सोनेट जैसी टॉप गाड़ियों को भी टक्कर देने की स्थिति में हैं।

XUV 3XO में तीन इंजन वेरिएंट हैं, पेट्रोल, टर्बो पेट्रोल और टर्बो डीजल इंजन। जेजुरिकर कहते हैं की महिंद्रा की गाड़ियों की कुल बिक्री में डीजल गाड़ियों का सेगमेंट 65-70% अभी भी बरकरार हैं। इसकी मांग में कोई कमी नहीं आई हैं।

वहीं मिड वेरिएंट में शानदार इंफोटेनमेंट सिस्टम, इलेक्ट्रिक सनरूफ और ADAS मैकेनिज्म मौजूद हैं। 10.69 लाख रुपये के एक्स शोरूम प्राइस के साथ ये अपने प्रतिद्वंदी मॉडल्स से एक लाख रुपये सस्ती भी हैं।

इसके अलावा XUV 3XO ने अपने ऑटोमैटिक वेरिएंट को 10 लाख रुपये (दिल्ली, एक्स शोरूम) के बजट में रखकर बड़ी लाइन में लोगो को आकर्षित किया हैं।

जेजुरिकर ने आगे कहा की कैटेगरी डिसरप्शन में प्राइसिंग एक अहम फैक्टर हैं। 10 लाख रुपये के बजट में ऑटोमैटिक एक पोटेंशियल डिसरप्टर साबित हो सकती हैं।

महिंद्रा XUV 3XO 29 अप्रैल, 2024 को लॉन्च हुई हैं। महिंद्रा XUV 3XO को MX1, MX2, MX3, MX2 प्रो, MX3 प्रो, AX5, AX5L, AX7 और AX7L के 9 अलग-अलग वेरीएंट्स में खरीदा जा सकता हैं।

फ़ीचर्स: टाटा पंच को टक्कर देने वाली इस नई एसयूवी में पीछे की तरफ़ एलईडी टेललैंप्स को जोड़ने वाली चौड़ी एलईडी लाइट बार हैं। टेलगेट पर नया ‘XUV 3XO’ लिखा हुआ, शार्क फिन ऐंटीना, रूफ़ रेल्स, वॉशर के साथ रियर वाइपर, रियर डिफोगर और बड़े बम्पर के साथ रिफ़्लेक्टर्स मिलते हैं। इसमें डैशबोर्ड पर 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेन्मेंट सिस्टम और ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल हैं। जो XUV 400 जैसा दिखता हैं। इसके अलावा, नए स्टीयरिंग वील, ड्युअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जर, एम्बिएंट लाइटिंग, 360-डिग्री सराउंड कैमरा, आगे वेंटिलेटेड सीट्स, नए डिजाइन का सेंटर कंसोल, रियर एसी वेंट्स और फ़र्स्ट-इन-सेग्मेंट पैनारॉमिक सनरूफ़ जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

महिंद्रा XUV 3XO का परफ़ॉर्मेंस: XUV 3XO में 1.2-लीटर पेट्रोल, 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल और 1.5-लीटर डीज़ल इंजन के तीन विकल्प दिए गए हैं। इन इंजन्स के साथ छह-स्पीड मैनुअल और छह-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर यूनिट ट्रैंस्मिशन का विकल्प दिया गया है। इसका 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन 109bhp/200Nm का पावर प्रोड्यूस करता है, टर्बो-पेट्रोल इंजन 129bhp/230Nm का पावर जनरेट करता है और डीज़ल इंजन 115bhp/300Nm का पावर प्रोड्यूस करता है।

यह भी पढ़ें: 

NI Desk

Under the visionary leadership of Harishankar Vyas, Shruti Vyas, and Ajit Dwivedi, the Nayaindia desk brings together a dynamic team dedicated to reporting on social and political issues worldwide.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *