Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

यूक्रेन के ओडेसा में रूसी मिसाइल हमले में तीन की मौत

Russian Missile Attack :- अधिकारियों ने कहा कि बुधवार को यूक्रेनी बंदरगाह शहर ओडेसा पर रूसी मिसाइल हमले में कम से कम तीन लोग मारे गए और 13 अन्य घायल हो गए। सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, यूक्रेन के ऑपरेशनल कमांड साउथ ने एक बयान में कहा कि रूसी सेना ने काला सागर से चार क्रूज मिसाइलें दागीं। कमान के मुताबिक, तीन लोगों के मरने की सूचना रिटेल चेन के एक गोदाम से मिली, जहां सात अन्य लोग घायल हुए हैं।

बयान में कहा गया है कि बाकी छह घायल शहर में एक अन्य स्थान पर बताए गए हैं, जहां हमले में एक व्यापार केंद्र, एक शैक्षणिक संस्थान, एक आवासीय परिसर, रेस्तरां और दुकानों को नुकसान पहुंचा है। यह हमला रूस के मध्य शहर क्रिवीवी रिह में मंगलवार को हुए मिसाइल हमले में एक बच्चे समेत 11 लोगों के मारे जाने के बाद हुआ है। (आईएएनएस)

Exit mobile version