Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

ट्रंप ने रोकी यूक्रेन की मदद

trump halts ukraine aid

trump halts ukraine aid : अमेरिका ने यूक्रेन को मिलने वाली सारी सैन्य मदद रोक दी है। व्हाइट हाउस को ओवल रूम में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उप राष्ट्रपति जेडी वेंस के साथ यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलदोमीर जेलेंस्की की तीखी बहस के तीन दिन बाद अमेरिका ने यूक्रेन को जाने वाली सारी सैन्य मदद रोकने का ऐलान किया।

बताया जा रहा है कि यह आदेश तुरंत प्रभाव से लागू हो गया है। इसका मतलब है कि आदेश जारी होते ही सारी मदद रूक गई है। बताया जा रहा है कि जो मदद अभी अमेरिका से यूक्रेन तक नहीं पहुंची है, उसे भी रोक दिया गया है। इसमें पोलैंड तक पहुंच चुका सामान भी शामिल है।

यानी यूक्रेन की सीमा तक जो सामान पहुंच गया है उसे भी रोक दिया गया है। हालांकि यह भी कहा है जा रहा है कि यह रोक अस्थायी है। (trump halts ukraine aid)

गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति से तीखी बहस के बाद जेलेंस्की ब्रिटेन पहुंचे थे, जहां यूरोपीय संघ के देशों की एक सुरक्षा बैठक हुई थी। उसमें सभी यूरोपीय देशों ने यूक्रेन की मदद का ऐलान किया। यूरोपीय देशों ने उस 40 हजार करोड़ रुपए की मदद का ऐलान किया है।

also read: विनिर्माण सेक्टर से मोदी से अपील

यूक्रेन को 65.9 अरब डॉलर की सैन्य मदद (trump halts ukraine aid)

बहरहाल, अमेरिका ओर से मदद रोके जाने पर यूक्रेन के प्रधानमंत्री डेनिस श्मिहाल ने कहा कि हमारे पास जितने रास्ते हैं, उनके जरिए शांतिपूर्ण तरीके से अमेरिका के साथ सहयोग जारी रखेंगे।

उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि अमेरिकी सैन्य सहायता यूक्रेन के लिए बेहद जरूरी है और इसने हजारों लोगों की जान बचाने में मदद की है। गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का कहना है कि यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की शांति बहाली के लिए गंभीर नहीं है।

इस बीच अमेरिकी प्रशासन के एक अधिकारी ने कहा है कि रोकी गई मदद तब तक बहाल नहीं की जाएगी, जब तक राष्ट्रपति ट्रंप को यह यकीन नहीं हो जाता कि यूक्रेनी राष्ट्रपति वास्तव में शांति चाहते हैं। (trump halts ukraine aid)

यूक्रेन की सैन्य मदद रोकने से कुछ घंटे पहले ट्रंप ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने लिखा, ‘जेलेंस्की नहीं चाहते कि जब तक उन्हें अमेरिका का समर्थन हासिल है, तब तक शांति हो। यह जेलेंस्की की तरफ से दिया गया सबसे खराब बयान है। अमेरिका इसे बरदाश्त नहीं करेगा’।

बताया जा रहा है कि राष्ट्रपति ट्रंप इस बात की समीक्षा कर रहे हैं कि जेलेंस्की रूस के साथ शांति कायम करना भी चाहते हैं या नहीं। ट्रंप प्रशासन के एक अधिकारी ने अमेरिका एक न्यूज चैनल से कहा कि यह मदद स्थायी तौर पर नहीं रोकी गई है। (trump halts ukraine aid)

गौरतलब है कि पिछले राष्ट्रपति जो बाइडेन ने 20 जनवरी को एक बयान में कहा कि अमेरिका ने फरवरी 2022 से यूक्रेन को 65.9 अरब डॉलर की सैन्य मदद दी है। इन सैन्य मदद में मिसाइलों से लेकर लैंडमाइंस तक शामिल हैं। अमेरिकी मदद के बिना यूक्रेन का रूस के सामने तीन साल तक टिक जाना नामुमकिन था।

Exit mobile version