Gautam Gambhir and Virat Kohli
PIC Credit- India TV News
टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज गौतम गंभीर इन दिनों विराट कोहली के ऊपर दिए गए एक बयान के कारण काफी चर्चा में है।
PIC Credit- Feature Cricket
गौतम गंभीर ने कहा है कि विराट कोहली को अपने मेन ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड मोहम्मद सिराज को सौंप देना चाहिए था।
PIC Credit- The Bridge
आपको बता दें कि यह कहने वाले गौतम गंभीर खुद एक बार ऐसा कर चुके हैं। वह खुद अपनी जीती हुई मेन ऑफ़ द मैच की ट्रॉफी कोहली को सौंप चुके है।
PIC Credit- myKhel Hindi
दरअसल, गौतम गंभीर और विराट कोहली भारत के लिए कुछ ही समय साथ खेलें हैं। हालांकि दोनों ही 2011 विश्व कप टीम का हिस्सा थे।
PIC Credit- Web Viral
2009 श्रीलंका के खिलाफ एकदिवसीय मैच दोनों के बीच एक यादगार पल रहा था, जब गंभीर ने अपना मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड विराट कोहली को दे दिया था।
PIC Credit- myKhel Hindi
2009 श्रीलंका के खिलाफ कोहली ने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय शतक बनाया था। उन्होंने 114 गेंदों में 107 रन बनाए थे और जबकि गंभीर ने नाबाद 150 रन।
PIC Credit- Republic Bharat
जब प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड दिया जा रहा था तब गंभीर ने कोहली के साथ ट्रॉफी शेयर की ताकि वह स्पेशल फील कर सकें।
PIC Credit- Republic Bharat
गंभीर ने कहा था आप 100 अंतरराष्ट्रीय शतक बना सकते हैं। लेकिन आपको अपना पहला अंतरराष्ट्रीय शतक हमेशा याद रहना चाहिए।
PIC Credit- Republic Bharat
इसी तरह की नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें और जुड़े रहे नया इंडिया के साथ.