Team India-New zealand Cross-Over Match
Pic Credit : India TV News
इन दिनों हॉकी वर्ल्ड कप का रोमांच फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा हैं। यह टूर्नामेंट अपने अंतिम चरण में पहुंच चूका है।
Pic Credit : The Hindu
टीम इंडिया ने अपने आखिरी मुकाबले में वेल्स को 4-2 से हराया हैं। लेकिन उसे टूर्नामेंट के क़्वार्टर फाइनल में पहुंचने के लिए एक और मैच खेलना होगा।
Pic Credit : The Hindu
टीम इंडिया अंतिम आठ में जगह बनाने के लिए न्यूजीलैंड से क्रॉसओवर मैच खेलना होगा। ये क्रॉसओवर मैच क्या होता है चलिए बताते है।
Pic Credit : Sportstar - The Hindu
क्रॉसओवर मैच वह है जिसके तहत ग्रुप में नंबर एक के क्वालीफाई करने के बाद दूसरी और तीसरे नंबर की टीम के पास अंतिम आठ में जगह बनाने का मौका होता है।
Pic Credit : Hindustan Times
दोनों ही टीमें अपने-अपने पूल में टॉप पर नहीं रह सकी, यही कारण है कि इन टीमों को अब क्रॉसओवर मुकाबले खेलने होंगे।
Pic Credit : The Bridge
टीम इंडिया को अपना क्रॉस ओवर मैच न्यूजीलैंड टीम के खिलाफ खेलना है। जहा टीम का आगे का भविष्य तय होगा।
Pic Credit : India TV Hindi
टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच स्पेन के खिलाफ 2-0 से जीता था। इसके बाद इंग्लैंड के साथ उसका मैच 0-0 से ड्रॉ रहा था।
Pic Credit : Andhrajyothy
हॉकी वर्ल्ड कप में भारत और न्यूजीलैंड के बीच यह क्रॉसओवर मुकाबला 22 जनवरी को खेला जाएगा। जहां दोनों टीम के लिए जीतना जरूरी होगा।
Pic Credit : India Today
इसी तरह की नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें और जुड़े रहे नया इंडिया के साथ.