100 Crore Missing From Usain Bolt Account
Pic Credit : India Posts English
चीते से भी तेज दौड़ने वाले दुनिया के नंबर एक धावक उसैन बोल्ट को तगड़ा झटका लगा हैं। उनके बैंक अकाउंट में बड़ी धांधली हुई हैं।
Pic Credit : Jansatta
उसैन बोल्ट दुनिया के सबसे अमीर एथलीट्स में से एक है। वह कुछ ही सेकेंड में 8 करोड़ कमाने वाले एथलीट हैं।
Pic Credit : Business Standard
बता दे की रिपोर्ट के अनुसार बोल्ट के अकाउंट से कुछ ही देर में 101 करोड़ गायब हो चुके हैं। उनके अकाउंट में सेंधमारी की गई है।
Pic Credit :The Economic Times
बोल्ट में यह पैसा जमैका की प्राइवेट इंवेस्टमेंट फर्म के अकाउंट में रखा था, जिसमें अब सिर्फ 12 हजार डॉलर ही बचे हैं।
Pic Credit :News18 Odia
बोल्ट ने 10 दिनों के भीतर अपना सारा पैसा वापस मांगा है। इस मामले की जांच में जमैका का फाइनेंशियल सर्विस कमिशन जुट गया है।
Pic Credit : New York Post
अगर बोल्ट के पैसे 10 दिन के अंदर अकाउंट में नहीं आते है तो। वह बोल्ट इन्वेस्टमेंट फर्म पर धोखेबाजी का केस करेंगे।
Pic Credit : Inkhabar
बता दे, बोल्ट ने ओलंपिक खेलों में कुल 8 बार गोल्ड मेडल जीता है। उन्होंने 2008 बीजिंग ओलंपिक में पहला ओलंपिक गोल्ड जीता था।
Pic Credit : NCG
2018 में बोल्ट को सबसे ज्यादा कमाने वाले एथलीट की लिस्ट में 45वें नंबर पर रहे। उस समय वह हर महीने 1 मिलियन डॉलर कमाते थे।
Pic Credit : El Colombiano
इसी तरह की नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें और जुड़े रहे नया इंडिया के साथ.