Top wicket taker in Test cricket

भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में विकेट लेने वाले टॉप गेंदबाज

Pic Credit : BCCI

अब तक टेस्ट क्रिकेट में भारत के खिलाफ 100 से ज्यादा विकेट लेने वाले केवल 3 गेंदबाज है। जेम्स एंडरसन, नाथन लायन और मुथैया मुरलीधरन।

Pic Credit : BCCI

भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट जेम्स एंडरसन के नाम है। उन्होंने 35 मैचों की 66 पारियों में 139 विकेट लिए है।

Pic Credit : News 18

इस लिस्ट में नाथन लायन दूसरे सबसे सफल गेंदबाज है। जिन्होंने 26 मैचों की 47 पारियों में 32.40 की बॉलिंग एवरेज के साथ 116 विकेट लिए।

Pic Credit : ANI News

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर मुथैया मुरलीधरन का नाम आता है। जिन्होंने 22 मैचों की 32 पारियों में 32.61 की औसत से 105 विकेट लिए है।

Pic Credit : NDTV Sports

पकिस्तान के इमरान खान ने भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में 23 मैचों की 38 पारियों में 24.04 की औसत से 94 विकेट लेने में कामयाब रहे थे।

Pic Credit : Rediffmail

वेस्टइंडीज़ के मालकॉम मार्शल ने टेस्ट क्रिकेट में भारत के खिलाफ 17 टेस्ट मैचों की 30 पारियों में 21.98 की औसत से 76 विकेट लिए है।

Pic Credit : Rediff

इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड इस मामले में छटे नंबर पर आते है। उन्होंने अब तक 24 मैचों की 43 पारियों में 28.51 के औसत के साथ 74 विकेट लिए है।

Pic Credit : Times Now

Open Hands

Thanks For  Watching

इसी तरह की नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें और जुड़े रहे नया इंडिया के साथ.