T20 वर्ल्ड कप 2024 में युगांडा के इस गेंदबाज ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

T20 World Cup 2024

Pic Credit : Sports

T20 वर्ल्ड कप 2024 का 9वां मुकाबला युगांडा और पापुआ न्यू गिनी के बीच खेला गया जिसमें युगांडा ने पापुआ न्यू गिनी को 3 विकेट से हरा दिया। 

Pic Credit : IndiaToday

इसके साथ ही युगांडा की टूर्नामेंट में यह पहली जीत है। लो स्कोरिंग मैच में युगांडा गेंदबाज फ्रैंक न्सुबुगा ने इतिहास रच दिया। 

Pic Credit : Cricket 

फ्रैंक न्सुबुगा ने अपने 4 ओवर में मात्र 4 ही रन दिए और 2 विकेट भी लिए, इसके साथ ही सबसे किफायती 4 ओवर स्पेल फेंकने वाले गेंदबाज बन गए हैं। 

Pic Credit : Cricket 

इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए पापुआ न्यू गिनी की टीम 19.1 ओवर में 77 रन पर ही धराशाही हो गई। सबसे ज्यादा 15 रन हिरी ने बनाए। 

Pic Credit : IndiaToday

टारगेट का पीछा करने उतरी युगांडा की टीम के भी लगातार विकेट गिरते रहे, लेकिन एक छोर पर खड़े रिआजत अली ने टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया। 

Pic Credit : NDTV

इस मुकाबले में गेंदबाजों का दबदबा रहा। दोनों ही टीमों के गेंदबाज बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूटे।

Pic Credit : Sports

 युगांडा के अल्पेश रमजानी, कॉस्मॉस कयवुता, जुमा मियागी और फ्रैंक न्सुबुगा ने 2-2 विकेट चटकाए, जबकि ब्रियान मसाबा ने 1 विकेट झटका। 

Pic Credit : NDTV Sports