Team India Shikhar Dhawan
Pic Credit : Mid-Day
टीम इंडिया चार मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट सीरीज में जीत दर्ज करने के बाद अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज खेलेगी।
Pic Credit : BCCI
टीम इंडिया-ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 17 मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जायेगा।
Pic Credit : BCCI
इस बीच टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी शिखर धवन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी वायरल हो रहा है।
Pic Credit : Amarujala
शिखर धवन ने एक इंस्टा-रील शेयर की है, जिसमें वह अपने पिता और बहन के साथ नजर आ रहे हैं। वीडियो में शिखर के पिता उनसे पानी मांगते हैं।
Instagram- shikhardofficial
धवन मोबाइल में पूरी तरह मशगूल होते हैं। और जवाब में कहते हैं- 'मैं नहीं जा रहा, मैं गेम खेल रहा हूं। तभी उनकी बहन शिखर को बद्तमीज बोल देती हैं।
Instagram- shikhardofficial
शिखर की बहन ने कहा, ‘पापा ये तो है ही बद्तमीज, आप खुद जाकर पी लो। यह वीडियो मजाकिया तौर पर बनाया गया है जिसे लाखों लाइक्स मिल चुके हैं।
Instagram- shikhardofficial
धवन की गिनती भारतीय टीम के धाकड़ बल्लेबाजों में होती है। वह अभी तक 34 टेस्ट, 167 वनडे और 68 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं।
Pic Credit : WION
अब उनका टेस्ट करियर लगभग खत्म हो गया है। धवन के नाम टेस्ट में 2315, वनडे में 6793 और टी20 इंटरनेशनल में कुल 1759 रन बनाए हैं।
Pic Credit : The SportsRush
इसी तरह की नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें और जुड़े रहे नया इंडिया के साथ.