This batsman will play

न्यूजीलैंड के खिलाफ विराट कोहली की जगह खेलेगा यह बल्लेबाज, विस्फोटक...

Pic Credit : BCCI

भारत और न्यूजीलैंड के बिच टी20 सीरीज का पहला मैच आज रांची के मैदान पर खेला जाएगा। भारत की नजर टी20 सीरीज जितने पर होगी।

Pic Credit :BCCI

हार्दिक पांड्या की कप्तानी में युवा खिलाडी अपने प्रदर्शन के दम पर टीम में जगह पक्की करना चाहेंगे। इस सीरीज में कोहली को आराम दिया गया है।

Pic Credit :BCCI

ऐसे में उनकी जगह No.3 पर एक युवा खिलाडी खेल सकता है। यह खिलाडी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है।

Pic Credit :BCCI

पहले टी20 मैच में 31 साल के राहुल त्रिपाठी को नंबर तीन पर खेलने का मौका मिल सकता है। राहुल विस्फोटक बैटिंग में माहिर है।

Pic Credit :BCCI

उनके पास ऐसी काबलियत है की वह किसी भी गेंदबाजी आक्रमण की धज्जिया उड़ा सकते है। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 16 गेंदों में 35 रनों की तूफानी पारी खेली थी।

Pic Credit :BCCI

उनकी बल्लेबाजी में विराट कोहली की झलक नजर आती है। राहुल त्रिपाठी ने अपने फर्स्ट क्लास करियर में 52 मैचों में 7 शतक और 14 अर्धशतक लगाते हुए 2728 रन बनाए हैं।

Pic Credit :Sportskeeda

इसके अलावा राहुल ने लिस्ट ए में 53 मैचों में 4 शतक और 10 अर्धशतकों की मदद से 1782 रन बनाए हैं। जबकी फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 13 और लिस्ट ए में 6 विकेट लिए हैं।

Pic Credit :India Today

टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम - हार्दिक पंड्या, सूर्यकुमार यादव, ईशान, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, जितेश शर्मा, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप, चहल, अर्शदीप, उमरान, शिवम मावी, पृथ्वी शॉ, मुकेश।

Pic Credit :BCCI

Open Hands

Thanks For  Watching

इसी तरह की नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें और जुड़े रहे नया इंडिया के साथ.