संन्यास मुबारक हो…रोहित-विराट! 

Pic Credit : ONEINDIA

BGT-2024

टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली का खराब फॉर्म जारी है. मेलबर्न टेस्ट में भी इन खिलाड़ियों के बल्ले से रन देखने को नहीं मिले. ये दोनों ही खिलाड़ी अपने टेस्ट करियर के आखिरी पड़ाव पर हैं. 

Pic Credit : IDIATV NEWS

ऐसे में उनके लिए ये दौरा काफी अहम है. लेकिन रोहित और विराट इस बड़े मौके का फायदा उठाने में नाकाम रहे हैं. माना जा रहा है कि इन दिग्गजों में से कोई टेस्ट फॉर्मेट को छोड़ भी सकता है.

Pic Credit : REDIT

मेलबर्न टेस्ट में जीत टीम इंडिया के लिए काफी जरूरी था, वरना वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने का सपना टूट सकता है. लेकिन इस बड़े मैच में रोहित शर्मा और विराट कोहली पूरी तरह फ्लॉप रहे.

Pic Credit : DNA India

मेलबर्न में रोहित-विराट का बुरा हाल

 रोहित शर्मा ने मेलबर्न टेस्ट की पहली पारी में 3 रन दूसरी पारी में भी 9 रन का ही योगदान दे सके. कोहली भी पहली पारी में 36 रन और दूसरी पारी में सिर्फ 5 रन ही बना सके. 

Pic Credit : LATESTly

सोशल मीडिया पर फैंस रोहित-विराट कोहली को संन्यास की बधाई दे रहे हैं. यानी फैंस का मानना है कि दोनों खिलाड़ियों का टेस्ट करियर अब खत्म हो गया है 

Pic Credit  SPORTSTAKr

एक यूजर ने विराट ने लिखा, ‘हैप्पी रिटायरमेंट विराट कोहली.’ वहीं, एक यूजर ने लिखा, ‘रोहित और विराट ने टेस्ट से लिया संन्यास! यादों के लिए धन्यवाद. हैप्पी रिटायरमेंट.’

Pic Credit : Crictoday

रोहित शर्मा के लिए ये सीरीज काफी खराब रही है. वह अभी तक 3 मैचों की 5 पारियों में 6.20 के खराब औसत से 31 रन ही बना सके हैं. जिसमें 10 रन उनका बेस्ट स्कोर है. 

Pic Credit : Times of India

विराट कोहली ने 4 मैचों की 7 पारियों में 27.83 के औसत से 167 रन बनाए हैं. जिसमें 1 शतक शामिल है. लेकिन इस शतक के अलावा उन्होंने पूरी सीरीज में और कुछ खास नहीं किया है.

Pic Credit : Cricfit