RCB के उतार-चढ़ाव वाले IPL 2024 में स्वप्निल सिंह की भावुक कहानी

RCB

Pic Credit : IPL

RCB के लिए आईपीएल 2024 काफी उतार-चढ़ाव वाला सीजन रहा हैं। और टीम ने सीजन के शुरुआती 8 मैचों में सिर्फ 1 जीत दर्जी की थी।

Pic Credit : IPL

लेकिन फिर अगले 6 मैचों में लगातार जीत हासिल कर बेंगलुरु ने प्लेऑफ के लिए क्वलीफाई किया। और अब स्वप्निल सिंह अपनी संघर्ष की कहानी बताते हुए रो पड़े।

Pic Credit : IPL

स्वप्निल ने बताया की उन्होंने विराट कोहली के साथ अंडर-19 खेला था। और वह पहले किंग कोहली के साथ रूम भी शेयर कर चुके हैं।

Pic Credit : News18

स्वप्निल ने बताया की कैसे आरसीबी ने उन्हें आखिरी राउंड में सिलेक्ट किया था। और आईपीएल ऑक्शन के दौरान, मैं रणजी ट्रॉफी के लिए ट्रेवल कर रहा था।

Pic Credit : Cricshots

जब मैंने देखा कि कुछ नहीं हुआ मुझे नहीं चुना गया। और आखिरी राउंड चल रहा था तो मुझे लगा कि मेरा कोई चांस नहीं हैं।

Pic Credit : ESPNcricinfo

लेकिन मेरी फैमिली ने मुझे कॉल किया और बताया कि आरसीबी ने मुझे चुन लिया हैं। और इतना कहते ही स्वप्निल के आंखों में आंसू आ गए।

Pic Credit : The Quint

उन्होंने अपनी कहानी में बताया कि कैसे उनके पिता ने उनके क्रिकेट के लिए लखनऊ छोड़ दिया और स्वप्निल ने बताया की मेरे पहले कोच मेरे पिता थे।

Pic Credit : IPL T20

मैं अपने पिता की वजह से ही आज क्रिकेट खेल रहा हूं। और उनके अंदर मुझे खिलाने का जुनून बहुत पहले से था जब मैं छठी क्लास में था।

Pic Credit : JioCinema