Steve Smith Advantage a Loophole
Pic Credit : India Today
भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रहे इंदौर टेस्ट मैच में स्टीव स्मिथ ने कुछ ऐसा किया। जिसे देखकर क्रिकेट जगत भी हैरान रह गया।
Pic Credit : Prokerala
भारत के पूर्व विकेटकीपर पार्थिव पटेल के अनुसार कप्तान स्टीव स्मिथ ने अंपायर के नियमों में लूपहोल निकाला। इसका जमकर फायदा भी उठाया।
Pic Credit : ESPNcricinfo
एक तरीके से कहा जाए तो स्मिथ ने क्रिकेट के नियमों की धज्जिया उड़ा कर रख दी। पार्थिव पटेल उनकी इस चाल का पर्दाफाश किया।
Pic Credit : Cricket Australia
पार्थिव पटेल ने कहा की भारतीय बल्लेबाजी के दौरान जा ऑस्ट्रेलिया के किसी भी गेंदबाज की गेंद भारतीय बल्लेबाज के पास से जाती।
Pic Credit : NDTV Sports
तो ऑस्ट्रेलिया टीम अपील करती और ठीक उसी समय पर विकेटकीपर बल्लेबाजों के स्टम्प बिखेरकर अंपायर से स्टंपिंग की अपील करने लगते।
Pic Credit : NDTV Sports
जिस वजह से मैदान पर मौजूद अंपायर कन्फुज हो जाते की बल्लेबाज आउट है या नॉट आउट। जिसके चलते फेशला थर्ड अंपायर को रैफर कर दिया जाता।
Pic Credit : India Today
स्टीव स्मिथ ने इस टेस्ट मैच में टीम इंडिया के खिलाफ यह चल चली। अगर किसी टीम के पास रिव्यू खत्म हो जाए तो वह इस प्लान का इस्तेमाल कर सकती है।
Pic Credit : Prokerala
सत टेस्ट की दूसरी पारी में भारत की तरफ से चेतेश्वर पुजारा ने अर्धशतक लगाया। लेकिन नाथन लियोन की फिरकी के सामने कोई भी नहीं चल पाया।
Pic Credit : Daily Mail
इसी तरह की नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें और जुड़े रहे नया इंडिया के साथ.