Sri Lankan players collided with each other

फील्डिंग के दौरान एक-दूसरे पर चढ़े श्रीलंकाई खिलाड़ी, पहुंचे हॉस्पिटल

Twitter- Saurabh Spotlight

भारत और श्रीलंका के बीच बीते दिन खेले गए मैच में भारतीय पारी के दौरान बाउंड्री बचाने के चक्कर में दो श्रीलंकाई खिलाड़ी आपस में ही टकरा गए।

Twitter- Saurabh Spotlight

दोनों खिलाड़ियों के बीच टक्कर इतनी भीषण थी कि अशेन बंडारा को स्ट्रेचर के सहारे मैदान से बाहर ले जाया गया।

Twitter- Saurabh Spotlight

यह वाक्या भारतीय पारी के 43वें ओवर का है। तब विराट कोहली स्ट्राइक पर थे। कोहली ने गेंद को स्क्वॉयर लेग के एरिया में पुल किया था।

Twitter- Saurabh Spotlight

जिसके बाद डीप स्क्वॉयर लेग पर खड़े जेफरी वेंडरसे और डीप मिड विकेट पर खड़े अशेन बंडारा बाउंड्री लगाने से रोकने के लिए दौड़ लगाते हैं।

Twitter- Saurabh Spotlight

इस दौरान जेफरी वेंडरसे और अशेन बंडारा आपस में टकरा जाते है। दोनों के दूसरे के ऊपर से आपस में क्रॉस करते हैं।

Twitter- Saurabh Spotlight

इस दौरान अशेन बंडारा के घुटने में चोट लग गई। और उन्हें स्ट्रेचर की मदद से मैदान से बाहर ले जाया गया।

Twitter- Saurabh Spotlight

हालांकि जेफरी वेंडरसे को ज्यादा चोटें नहीं आई। नतीजतन, वह इस टक्कर के बाद उठकर खड़े होने में कामयाब रहे।

Twitter- Saurabh Spotlight

दोनों खिलाड़ियों के टकराने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिस पर लोग अपनी प्रतिक्रियाऐं दे रहे है।

Twitter- Saurabh Spotlight

Open Hands

Thanks For  Watching

इसी तरह की नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें और जुड़े रहे नया इंडिया के साथ.