बहुत खास है सिद्धार्थ-कियारा का वेडिंग आउटफिट, सोने के तार की कढ़ाई...

Siddharth-Kiara's Wedding Outfit

Instagram- sidmalhotra

बॉलीवुड के स्टार कपल सिद्धार्थ-कियारा 7 फरवरी को पूरे रीति-रिवाज के साथ शादी के बंधन में बंध गए हैं।

Instagram- sidmalhotra

सिद्धार्थ-कियारा ने अपनी शादी की खूबसूरत तस्वीरें बीते दिन देर रात सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की हैं।

Instagram- sidmalhotra

तस्वीरों में सिद्धार्थ-कियारा के वेडिंग ऑउटफिट पर सभी की नजरे आकर टिक गई। उन्होंने फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा का डिजाइन किया हुआ ऑउटफिट पहना था।

Instagram- sidmalhotra

कियारा के वेडिंग लहंगे में रोमन वास्तुकला की जटिल कढ़ाई है। इसे असली स्वारवोस्की क्रिस्टल से सजाया गया है।

Instagram- sidmalhotra

कियारा ने अपने वेडिंग लुक को मनीष मल्होत्रा की बेस्पोक डायमंड ज्वेलरी से पूरा किया था। उनकी ज्वेलरी को जाम्बियन पन्ना के अल्ट्रा-फाइन हैंडकट हीरे से बनाया गया है।

Instagram- viralbhayani

वही सिद्धार्थ के वेडिंग ऑउटफिट में शाही चमक के साथ सोने के तार की कढ़ाई की गई हैं। शेरवानी में हाथी दांत के धागे का काम है।

Instagram- sidmalhotra

सिद्धार्थ की शेरवानी में सोने की जरदोजी और बदला के काम, के साथ अत्यंत सूक्ष्मता के साथ दस्तकारी की गई है।

Instagram- sidmalhotra

सिद्धार्थ ने मनीष मल्होत्रा की पोल्की ज्वैलरी के साथ अपने वेडिंग लुक को पूरा किया था। जो उन्हें बेहद रॉयल लुक दे रहा था।

Instagram- sidmalhotra

Open Hands

Thanks For  Watching

इसी तरह की नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें और जुड़े रहे नया इंडिया के साथ.