Shahnaz Gill in Night Award function
Pic Credit : shehnaazgill
शहनाज गिल अक्सर अपने लुक को लेकर चर्चा में बनी रहती है। अब एक्ट्रेस का एक नया ग्लैमरस और हॉट लुक देखने को मिल रहा है।
Pic Credit : shehnaazgill
एक्ट्रेस को हाल ही में नाइट अवॉर्ड फंक्शन में देखा गया। जहां पर वह ब्लैक कलर का गाउन पहनकर पहुंची। जिसे देखकर फैन्स के दिलों की धड़कने बढ़ गई।
Pic Credit : shehnaazgill
शहनाज ब्लैक कलर के गाउन में काफी ज्यादा खूबसूरत लग रही थी। उन्हें देखकर फैन्स के लिए पलके झपकाना भी मुश्किल हो गया।
Pic Credit : shehnaazgill
शहनाज ने इन लेटेस्ट तस्वीरों को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है। उनका यह हॉट लुक फैन्स को दीवाना बनाने की लिए काफी है।
Pic Credit : shehnaazgill
शहनाज़ गिल इस बॉडीकॉन गाउन में अपने परफेक्ट फिगर को फ्लॉन्ट करती हुई नजर आ रही है। जिसे देखकर फैन्स आउट ऑफ कंट्रोल हो रहे है।
Pic Credit : shehnaazgill
इस ड्रेस की सबसे बात है की ये गाउन एक साइड से ऑफ शोल्डर है। साथ ही इसमें ब्लैक के साथ वाइट कलर का भी खूबसूरती के साथ इस्तेमाल हुआ है।
Pic Credit : shehnaazgill
एक्ट्रेस ने अपने इस लुक में फ्रंट साइड पर ब्रालाइन के साइड में कट लगाया। और इसमें पीछे की तरफ भी ड्रेस ब्रालाइन से ट्रांसपेरेंट है।
Pic Credit : shehnaazgill
एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा की बदलते समय के साथ ये जरूरी है कि इंसान अपने अंदर भी कुछ बदलाव लेकर आए। मैंने भी वो बदलाव लाया और फैंस का खूब प्यार मिला थैंक्यू।
Pic Credit : shehnaazgill
इसी तरह की नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें और जुड़े रहे नया इंडिया के साथ.