पीवी सिंधु पेरिस में हार के बाद? जानें अगले ओलंपिक पर अपडेट

PV Sindhu

Pic Credit : Paris 2024

पीवी सिंधु (PV Sindhu) के लिए पेरिस ओलंपिक किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा। और वुमेंस सिंगल के प्री क्वार्टर फाइनल यानी राउंड 16 से बाहर होना पड़ा।

Pic Credit : India Today

राउंड 16 में सिंधु को चीन की बिंग जियाओ के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी। और हार के बाद सिंधु ने अपने संन्यास को लेकर बड़ा अपडेट दिया।

Pic Credit : The Hindu

उन्होंने 2028 में खेले जाने वाले ओलंपिक को लेकर बात की। और इस हार के साथ सिंधु का लगातार तीसरे ओलंपिक में मेडल जीतने का सपना चूर हो गया।

Pic Credit : Paris 2024

हार के साथ सिंधु का अभियान खत्म हो गया। और हार के बाद सिंधु से 2028 के लॉस एंजिल्स के ओलंपिक के बारे में पूछा गया।

Pic Credit : Times Now

सिंधु ने जवाब देते हुए कहा की अभी अगले ओलंपिक में चार हैं। और मैं वापस जाकर थोड़ा आराम करूंगी। साथ ही ब्रेक लेने के बाद देखूंगी कि क्या हैं।

Pic Credit : News9live

चार साल बहुत लंबा वक़्त हैं, फिलहाल वापस जाने का वक़्त हैं। और मैं वो नतीजा नहीं दे पाई जिसकी मुझे उम्मीद थी, यह दुखद है लेकिन यह एक सफर हैं।

Pic Credit : Revsports

इसके अलावा भारतीय स्टार ने मुकाबले को लेकर बात की। और उन्होंने बताया कि कैसे वह खुद पर काबू नहीं रख सकीं।

Pic Credit : The Bridge

पीवी सिंधु ने पिछले दोनों ओलंपिक में मेडल जीते थे। और 2016 के रियो ओलंपिक में भारतीय शटलर ने सिल्वर मेडल जीता था।

Pic Credit : India Today

Open Hands

Thanks For Watching