Nathan Lyon Achieve Big Record

Nathan Lyon हासिल करेंगे बड़ा कीर्तिमान, तोड़ेंगे 40 साल पुराना रिकॉर्ड

Pic Credit : Cricket Australia

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हो रहे इस टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लायन एक बड़ा रिकॉर्ड बना सकते है।

Pic Credit : daneelyunus

नाथन लायन भारत में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज बन सकते है। उन्हें यह रिकॉर्ड बनाने के लिए केवल 2 विकेट की जरुरत है।

Pic Credit : CricTips

नाथन लायन की इस समय चल रही फॉर्म को देखते हुए यह लगता है की वह अहमदाबाद टेस्ट में 2 विकेट लेकर यह रिकॉर्ड बना सकते है।

Pic Credit : Amarujala

नाथन लायन ने अब तक भारत में 11 टेस्ट मैच खेले है। इस दौरान वह 26.05 की औसत से गेंदबाजी करते हुए 53 विकेट लेने में कामयाब रहे है।

Pic Credit : MSN

जिसमे उन्होंने अब तक 5 टेस्ट मेचो में 5 या उससे ज्यादा विकेट लिए। वही वह एक बार 10 से भी ज्यादा विकेट लेने में भी कामयाब रहे है।

Pic Credit : News9Live

भारत के खिलाफ नाथन लायन का सबसे बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन पिछले टेस्ट मैच में देखने को मिला। जहां उन्होंने 99 रन देकर 11 विकेट लिए

Pic Credit : Opera Football

भारत में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में पहले नंबर पर इंग्लैंड के डेरेक अंडरवूड है। जिन्होंने 16 मैचों में 54 विकेट लिए

Pic Credit : Wisden

उनके बाद दूसरे नंबर पर नाथन लायन, तीसरे नंबर पर रिची बेनॉड, चौथे नंबर पर कॉर्टनी वाल्श और पांचवे नंबर पर मुथैया मुरलीधरन का नाम आता है।

Pic Credit : Amarujala

Open Hands

Thanks For  Watching

इसी तरह की नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें और जुड़े रहे नया इंडिया के साथ.