Pretext of taking leave from office
Pic Credit : The News Minute
नौकरी बहुत कठिन पेशा होता हैं। इसमें व्यक्ति को बहुत कम छुट्टियां मिलती हैं। ऐसे में लोग छुट्टी के लिए कई बहाने बनाते हैं।
Pic Credit : DNA India
आज हम आपको नौकरी से छुट्टी के लिए अधिक इस्तेमाल किए जाने वाले बहानो के बारे में बताने जा रहे हैं। जो शायद आपके भी काम आए।
Pic Credit : The Financial Express
बुखार होना नौकरी से छुट्टी लेने का बेस्ट उदाहरण है। यह लिस्ट में सबसे ऊपर आता है। ज्यादातर लोग छुट्टी लेने के लिए इस बहाने का खूब इस्तेमाल करते हैं।
Pic Credit : Times Now
किसी की मौत हो जाने पर नौकरी छुट्टी लेना भी अच्छा बहाना है। पर याद रखे आपने लास्ट बार किसकी मौत का बहाना बनाकर छुट्टी ली थी।
Pic Credit : The News Minute
छुट्टी के लिए मां की तबीयत खराब है बहाने का इस्तेमाल खूब किया जाता है। क्योंकि मां से सभी लोगो का इमोशनल जुड़ाव होता है तो छुट्टी मिल जाती है।
Pic Credit : News18
मेरी दादी मां गांव में गुजर गई, मुझे तुरंत निकलना होगा। यह इमोशनल बहाना बनाकर आप चुपके से ऑफिस से छुट्टी भी ले सकते हैं।
Pic Credit : The Financial Express
आप ऑफिस जाने में लेट हो जाते हैं और फिर घर से बाहर ट्रैफिक की आवाज में जाकर बॉस को कॉल करते हैं कि गाड़ी खराब हो गई है।
Pic Credit : Hindustan
कई लोग ऑफिस से छुट्टी लेने के लिए बहाना बनाते है कि मुझे लड़की वाले या लड़के वाले देखने आएंगे आज तो नहीं आ पाऊंगा।
Pic Credit : ABP News
इसी तरह की नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें और जुड़े रहे नया इंडिया के साथ.