वीकेंड पर इस तरह बनाकर खाएं खट्टी-मीठी रसगुल्ला चाट

Rasgulla Chaat

Pic Credit- Pinterest

हर भारतीय फंग्शन में आपको रसगुल्ला देखने को मिल जाता है। इसलिए आजतक आपने रसगुल्ले की कई वैराइटीज तो खूब खाई होंगी।

Pic Credit- Pinterest

आपने कभी रसगुल्ला चाट का स्वाद चखा है। अगर नहीं तो आज हम आपके लिए रसगुल्ला चाट बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं।

Pic Credit- Pinterest

रसगुल्ला चाट बनाने के लिए आप सबसे पहले एक बर्तन में गर्म पानी करें। इसमें पनीर को डालकर करीब 20 मिनट तक भिगो दें।

Pic Credit- Pinterest

अब आप पनीर को अच्छी तरह से निचोड़कर एक बर्तन में रख लें। अब एक बर्तन में चीनी और पानी को डालकर चीनी का सिरप बना लें।

Pic Credit- Pinterest

अब आप पनीर को हाथों से अच्छी तरह से मसल लें। इसमें रवा, मैदा और बेकिंग पाउडर डालकर अच्छे से मिला लें।

Pic Credit- Pinterest

अब आप इस मिक्चर की छोटी-छोटी बॉल्स बना लें। इन बॉल्स को चीनी के सिरप में डालकर करीब 15 मिनट तक ढककर पका लें।

Pic Credit- Pinterest

रसगुल्ले से थोड़ा-थोड़ा पानी निकालकर प्लेट पर सजा लें। इसके ऊपर मीठी और हरी चटनी डालें। दही, सेव, अनार दाना और चाट मसाला डालकर परोसें।

Pic Credit- Pinterest

आपकी खट्टी-मीठी रसगुल्ला चाट बनकर तैयार बनकर तैयार हो चुकी है। स्नैक में कुछ चटपटा खाना है तो रसगुल्ला चाट एक अच्छा ऑप्शन है।

Pic Credit- Pinterest

Open Hands

Thanks For  Watching

इसी तरह की नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें और जुड़े रहे नया इंडिया के साथ.