Til Paratha

Pic Credit- Bliss of Cooking

Makar Sankranti पर बनाएं कुछ खास लाए खुशियों में मिठास

तिल की तासीर गर्म होती है इसलिए इस पराठे के सेवन से शरीर में गर्माहट बनी रहती है। और इसके अलावा तिल पराठे के सेवन से आपकी इम्यूनिटी भी मजबूत होती है।

Pic Credit- Rachna cooks

आप मकर संक्रांति के पर्व पर बनाकर दिन की शुरूआत कर सकते हैं। और तो चलिए जानते हैं तिल का पराठा बनाने की विधि।

Pic Credit- Pintrest

तिल का पराठा बनाने की आवश्यक सामग्री - गेहूं का आटा 1 कटोरी, तिल 1/2 कटोरी (भुना हुआ), गुड़ 1 कप (पीसा हुआ), देसी घी 50 ग्राम, नारियल का बूरा।

Pic Credit- Cookpad

तिल का पराठा बनाने के लिए आप सबसे पहले एक परात में गेहूं का आटा छानें। और फिर आप इसमें 2 चुटकी नमक और पिघला हुआ गुड़ डालें।

Pic Credit- Archana's Kitchen

इसके साथ ही आप इसमें तिल और नारियल का बूरा डालें। और फिर आप इसमें आवश्यकतानुसार पानी डालकर नरम आटा गूंथ लें।

Pic Credit- Freepik

इसके बाद आप इस आटे को करीब 15 मिनट तक सेट होने के लिए छोड़ दें। और फिर आप एक तवे को घी से ग्रीस करके गर्म करें।

Pic Credit- Archana's Kitchen

इसके बाद आप आटे की लोइयां बनाकर पराठे की तरह बेल लें। और फिर आप पराठे को गर्म तवे पर डालकर दोनों तरफ से घी लगाकर हल्की आंच पर सुनहरा होने तक सेंक लें।

Pic Credit- HerZindagi

अब आपका टेस्टी और हेल्दी तिल का पराठा बनकर तैयार हो चुका है। और फिर आप इसको ऊपर से सफेद मक्खन डालकर गर्मागर्म चाय के साथ सर्व करें।

Pic Credit- Healthy Kadai

Open Hands

Thanks For  Watching

इसी तरह की नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें और जुड़े रहे नया इंडिया के साथ.