बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गुलाबी नगरी में मकर संक्रांति का त्यौहार

Makar Sankranti festival celebrated

Pic Credit- Pinterest 

साल 2023 का पहला त्यौहार मकर संक्रांति पूरे देश में हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। लेकिन राजस्थान की राजधानी जयपुर में इस दिन को बहुत ख़ास अंदाज में मनाया जाता है।

आज जयपुर में जबरदस्त पतंगबाजी देखने मिली। सुबह से ही लोग अपने घरों की छतो पर पतंगबाजी करते दिखाई दिए।

इस बार मकर संक्रांति के दिन जयपुर में पूरे दिन धूप के साथ तेज हवा का दौर जारी रहा। जिससे लोगो को पतंगबाजी करने आनंद आया।

दोपहर में पतंगबाजी का माहौल थोड़ा शांत दिखाई दिया लेकिन जैसे-जैसे दिन ढलने लगा आसमान फिर से पतंगों से भरा दिखाई दिया।

पतंगबाजी से ज्यादा कटी पतंग को लूटने में मजा आता हैं। ऐसे में लूटने के दौरान छोटी-मोटी नोकझोक देखने को मिली।

शाम होने के समय जब अँधेरा होने लगा तब लोगो ने पतंगों को छोड़कर लालटेन जलाई जिससे आसमान बहुत जगमगाया था।

लालटेन जलाने की जगह कई लोगों ने शाम को जमकर पटाखेबाजी की। जिससे पूरा जयपुर शहर दिवाली की तरह जगमग दिखाई दिया।

मकर संक्रांति के दिन जयपुर में स्थित गोविन्द देव जी मंदिर में भी पतंगबाजी की अद्भुद झांकी देखने को मिली।

Open Hands

Thanks For  Watching

इसी तरह की नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें और जुड़े रहे नया इंडिया के साथ.